राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुरः सीकरी में सवारियों से भरी पिकअप पलटी, 2 दुल्हन समेत 11 घायल - भरतपुर में सवारी से भरी पिकअप पलटी

भरतपुर में शनिवार शाम को तेज आंधी के साथ बरसात हुई. ऐसे में अंधड़ के दौरान सीकरी क्षेत्र में यात्रियों से भरी एक पिकअप पलट गई, जिसमें सवार दो दुल्हनों समेत 11 लोग घायल हो गए.

सवारियों से भरी पिकअप पलटी, Pickup full of passengers overturned
सवारियों से भरी पिकअप पलटी

By

Published : May 31, 2021, 9:45 AM IST

भरतपुर. जिले में रविवार देर शाम अचानक से मौसम बदल गया और तेज अंधड़ से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया, आंधी के साथ तेज बरसात भी आई, जिससे कई इलाकों के पेड़ उखड़ गए और बिजली के पोल टूटने से बिजली व्यवस्था भी बाधित हो गई. अंधड़ के दौरान सीकरी क्षेत्र में यात्रियों से भरी एक पिकअप पलट गई, जिसमें सवार दो दुल्हनों समेत 11 लोग घायल हो गए.

रविवार देर शाम को आंधी के दौरान सीकरी नगर मार्ग पर बेरू के पास सवारियों से भरी एक पिकअप पलट गई, जिसमें सवार दो नवविवाहिता समेत 11 लोग घायल हो गए. ग्रामीणों ने पिकअप में फंसे घायलों को बाहर निकाला और उन्हें नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से गंभीर हालत के चलते 7 घायलों को भरतपुर के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार पूछरी निवासी बच्चू प्रजापत अपनी तीनों पुत्रियों की शादी खेस्ती निवासी रमेश के पुत्रों के साथ हुई थी. रविवार को बच्चू अपनी बेटियों को लेने के लिए गांव खेस्ती आए थे. रविवार शाम को बच्चों उसकी तीनों पुत्रियां और अन्य लोग पिकअप में सवार होकर पूछरी के लिए लौटने लगे. रास्ते में अंधड़ आ गया और बेरू गांव के पास अनियंत्रित होकर पिकअप पलट गई.

पढ़ें-मदन दिलावर ने मोदी सरकार के निर्णय का किया स्वागत, गहलोत सरकार से की ये मांग...

पिकअप पलटते ही चीख पुकार मच गई. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पिकअप में फंसे लोगों को बाहर निकाला. दुर्घटना में नवविवाहिता प्रियंका और सोनम के साथ ही पूरन, सुरेश, चतर सिंह, नत्थन, वीर सिंह, पप्पू, नीरज, रामवीर आदि 11 लोग घायल हो गए. ग्रामीणों ने घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया, जहां से सात गंभीर घायलों को भरतपुर के लिए रेफर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details