कामां (भरतपुर).जिले में नगर पालिका द्वारा आयोजित किए गए, भोजन थाली मेला और कुश्ती दंगल में रविवार रात्रि को कस्बा कोट स्थित स्टेडियम में छंद रसिया कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की तादात में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे. जिसे देखते हुए, पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. इस दौरान थानाधिकारी विनोद सामरिया, पल-पल की मॉनिटरिंग करते रहे.
छंद रसिया सुनने उमड़ा लोगों का सैलाब...सुरक्षा के दिखे पुख्ता इंतजाम - high security
कामां मे रविवार को आयोजित किए गए भोजन थाली मेला और कुश्ती दंगल कार्यक्रम में भारी संख्या में आए लोगों की भीड़ देखने को मिली. पूरी रात छंद रसियाओं का मुकाबला हुआ जिसे सुनने के लिए कामां कस्बा सहित दूरदराज के हजारों की तादात में लोग सुबह तक जमे रहे. कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की असुविधा को ध्यान में रखते हुए, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे.
भरतपुर न्यूज, छंद रसिया, high security
साथ ही स्टेडियम के आसपास सादा वर्दी में पुलिसकर्मी और वर्दीधारी पुलिसकर्मी तैनात रहे.कार्यक्रम के संचालनकर्ता डॉ भगवान मकरंद ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भोजन थाली मेले के अवसर पर रात्रि में छंद रसिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें ओमवीर शर्मा एंड पार्टी रामवीर राया के बीच जमकर पूरी रात छंद रसियाओं का मुकाबला हुआ जिसे सुनने के लिए कामां कस्बा सहित दूरदराज के हजारों की तादात में लोग सुबह तक जमे रहे.