भरतपुर.शादियाें एवं सर्दी के मौसम में कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका को देखते हुए राजकीय एवं निजी अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया गया है. राज्य सरकार की ओर से कोरोना मरीजों के लिए जिले के कोविड केयर सेंटर समेत एक निजी अस्पताल में 70 ऑक्सीजन युक्त बेड़ अतिरिक्त उपलब्ध कराए गए हैं. जिनमें जिंदल अस्पताल में 12 बेड़ आईसीयू के लिए आरक्षित किए गए हैं.
पढ़ें:राजस्थान में कोरोना के 1604 नए मामले, 20 की मौत...कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 284116 पर
भरतपुर जिला मुख्यालय पर अब आरबीएम अस्पताल में 50 बेड शामिल करते हुए कोविड-19 के उपचार के लिए 120 ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्ष्मण सिंह ने बताया कि जिले में जिंदल हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के लिए 30 बेड आरक्षित किए गए हैं. इनमें से 12 बेड आईसीयू के लिए आरक्षित हैं. शेष बेड भी ऑक्सीजन युक्त रखे गए हैं. इसके साथ ही महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में चल रहे जिला कोविड केयर सेंटर में भी 40 बेड सेंट्रलाइज ऑक्सीजन युक्त बनाए गए हैं.
जीवन रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता...
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के इस विकट दौर में जीवन रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसे देखते हुए कोरोना रोगियों के लिए बेड की संख्या बढ़ाने, गंभीर रोगियों तथा ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले सभी रोगियों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं. सर्दियों के मौसम को देखते हुए ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले रोगियों में इजाफा हुआ है इसलिए किसी भी मरीज को ऑक्सीजन की कमी ना हो इसके लिए ऑक्सीजन युक्त बेडों की संख्या बढ़ाई गई है.
निर्धारित दरों पर ही उपलब्ध होगा इलाज...
डॉ. लक्ष्मण ने बताया कि जिंदल हॉस्पिटल में राज्य सरकार की ओर से निर्धारित दरों पर ही इलाज उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने आमजन से अपील की है कि इस बीमारी को हल्के में ना लें. मास्क लगाएं और अन्य हेल्थ प्रोटोकॉल की पूरी तरह पालना करें. साथ ही, सर्दी, जुकाम, खांसी जैसे लक्षण नजर आने पर तुरन्त प्रभाव से जांच कराएं और इलाज लेने में देरी ना करें. उन्होंने खण्ड स्तरीय अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में भी टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि कोरोना रोगियों के लिए अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड उपलब्ध हैं. अगर किसी रोगी को बेड उपलब्ध नहीं होने सहित कोई भी समस्या है तो वह जिला हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क कर सकता है. पिछले दिनों में त्यौहारी सीजन के कारण सोशल डिस्टेसिंग की प्रभावी पालना नहीं होने से पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ रही है.
सेटेलाइट अस्पताल में शुरू की गई कोविड-19 के सैंपल कलेक्शन की सुविधा अब शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अटलबंध में स्थानांतरित कर दी गई है. कोविड-19 की जांच कराने के लिए लोग यहां सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक एवं रविवार व राजकीय अवकाश को सुबह 9 से 11 बजे तक आ सकते हैं.