भरतपुर.जिले के तमरौली निवासी एक व्यक्ति का ट्रक जयपुर मंडी से 9 फरवरी को चोरी हो गया था. भरतपुर बैठे मालिक को टोल प्लाजा के मैसेज से ट्रक चोरी होने की आशंका हुई. इसके बाद उसने पुलिस को सूचना देकर चोरों का पीछा किया और आखिर में उत्तर प्रदेश के चंदौली से ट्रक को बरामद कर लिया गया. आरोपी बाप-बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें:सीकर: नीमकाथाना में बदमाशों ने खुद को वाणिज्य कर अधिकारी बताकर व्यापारियों से वसूले 16,500 रुपये
बताया जा रहा है कि भरतपुर निवासी अनुराग सिंह तमरोली का ट्रक उसके गोपालगढ़ मोहल्ला निवासी चालक संजय प्रेमी उर्फ बबली और सहनावली निवासी खल्लासी अतर सिंह 3 फरवरी को गंगानगर सुगर मिल भरतपुर से शराब के पव्वे की सप्लाई लेकर जयपुर गए थे. 6 फरवरी को ट्रक खाली कर किराए के लिए चालक व खल्लासी ने ट्रक को जयपुर मंडी में खड़ा कर दिया. यहां से 9 फरवरी की रात को चोर ट्रक को चोरी कर ले गए. आरोपी ट्रक को लेकर दिल्ली रोड पर गए. टोल प्लाजा पर जैसे ही टोल कटा. उसका मैसेज ट्रक मालिक अनुराग के मोबाइल पर आया. मैसेज आते ही ट्रक मालिक को शक हुआ. उसने तुरंत अपने ट्रक चालक को फोन लगाया, लेकिन मोबाइल बंद मिला. इसके तुरंत बाद एक और टोल से ट्रक गुजरा तो उसका भी मैसेज मिला, इसके बाद ट्रक चोरी होने को लेकर विश्वास हो गया.