राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Bhartapur: घर के बाहर खेल रही थी मासूम, पानी के टैंक में डूबने से मौत

भरतपुर (Bharatpur) जिले में शनिवार को एक डेढ़ वर्षीय बच्ची की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस (Bharatpur Police) ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है.

By

Published : Nov 20, 2021, 2:27 PM IST

Bhartapur
घर के बाहर खेल रही थी मासूम, पानी के टैंक में डूबने से मौत

भरतपुर. जिले के बयाना क्षेत्र के गांव नगला होता में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रही एक डेढ़ वर्षीय बच्ची की पानी के टैंक (Water Tank) में डूबने से मौत हो गई. पुलिस (Bharatpur Police) ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बयाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है.

जानकारी के अनुसार गांव नगला होता में शनिवार सुबह रवि जाटव की डेढ़ वर्षीय बच्ची अनुजा अन्य बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रही थी. घर के बाहर ही एक पानी का टैंक (Water Tank) भी बना हुआ है. खेलते खेलते डेढ़ वर्षीय अनुजा पानी के टैंक में गिर गई.

पढ़ें-निर्माणाधीन दीवार गिरने से मिट्टी में दबकर मजदूर की मौत...8 घंटे बाद बाहर निकाला शव

घटना के बारे में परिजनों को जैसे ही पता चला उन्होंने बच्ची को पानी के टैंक से बाहर निकाला. परिजन बच्ची को बयाना (Bayana) के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने बच्ची के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. उधर, बच्ची की मौत की घटना से पूरे गांव में शोक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details