जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर बिगड़ी कानून व्यवस्था के मामले में भाजपा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बतौर गृहमंत्री इस्तीफा मांगा है. इस बार मामला भरतपुर भाजपा सांसद रंजीता कोली के घर फायरिंग और धमकी भरे पत्र को चस्पा करने से जुड़ा है.
मामले में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़, भरतपुर जिला प्रमुख जगत सिंह और मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला है. पूनिया ने कहा कि आखिर राज्य के गृहमंत्री कब तक सोते रहेंगे यदि कानून व्यवस्था न संभले तो इस्तीफा दे दें.
यह भी पढ़ें - सांसद रंजीता कोली के घर पर फायरिंग, गेट पर चस्पा किया धमकी भरा पत्र...ये लिखा था लेटर में
राजस्थान में अपराधियों के हौसले बुलंद- राजे
भरतपुर सांसद रंजीता कोली के निवास पर हुई फायरिंग और धमकी भरे पत्र मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने घटना की निंदा करते हुए प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला है. वसुंधरा राजे ने ट्वीट के जरिए लिखा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि भरतपुर की महिला सांसद के घर फायरिंग कर धमकी भरे पोस्टर चिपका दिए गए.
राजे ने लिखा भरतपुर सांसद रंजीता कोली पर जो जानलेवा हमला हुआ है, मैं उसकी कड़े शब्दों में निंदा करती हूं. राजस्थान में महिलाओं और दलितों पर लगातार बढ़ रहे हमले और अत्याचार के मामले चिंता का विषय हैं
कहां है राजस्थान में लॉ एंड ऑर्डर - शेखावत
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस मामले पर राज्य सरकार से स्थानीय पुलिस-प्रशासन पर कार्रवाई करने की मांग की है. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राज्य की दिन-प्रतिदिन बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर तंज कसते हुए कहा कि कहां है राजस्थान में लॉ एंड ऑर्डर ?
गजेंद्र सिंह शेखावत का ट्वीट अपने बयान में शेखावत ने कहा कि एक दलित महिला सांसद के घर पर गोलियां बरसाई जाती हैं, बदमाश जैसे आते हैं, उतनी ही आसानी से चले जाते हैं. पुलिस सोई रहती है. वो भी तब, जब भरतपुर सांसद रंजीता कोली पर पहले भी जानलेवा हमला हो चुका है. ये उन्हें डराने की एक और कोशिश है. शेखावत ने मांग की कि राज्य सरकार सर्वप्रथम स्थानीय पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई करे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सांसद के घर उनकी तस्वीर पर जिंदा कारतूस लगाया जाना, राज्य सरकार के लिए लज्जाजनक है. मिलीभगत के षड्यंत्र से इंकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि हम सब रंजीताजी के साथ हैं.
सभी आरोपियों की तत्काल हो गिरफ़्तारी -बेनीवाल
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी इस घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट के जरिए लिखा कि भरतपुर सांसद के आवास के बाहर फायरिंग करके जिंदा कारतुसों के साथ धमकी भरा पत्र छोड़े जाना प्रदेश में अपराधिक तत्वों के बढ़ते दुस्साहस को बयां करते हैं.
बेनीवाल ने यह भी लिखा कि मुझ पर हुए हमले के मामले में लोकसभा के विशेषाधिकार हनन समिति के समक्ष मामला जाने और प्रदेश के मुख्य सचिव डीजीपी द्वारा समिति के समक्ष प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन दिया, लेकिन लोक सभा द्वारा एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश के बावजूद आज तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई जो मुख्यमंत्री की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है. हनुमान बेनीवाल ने लिखा कि लोकसभा चुनाव में सीएम अपने बेटे को आरएलपी कार्यकर्ताओं की वजह से मिली हार को पचा नहीं पा रहे और द्वेषतापूर्ण राजनीति कर रहे हैं.
जिला प्रमुख जगत सिंह ने भी साधा निशाना
सांसद रंजीता कोली के घर पर मंगलवार मध्यरात्रि को हुई फायरिंग और हमले को लेकर के जिला प्रमुख जगत सिंह ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. जगत सिंह ने इसे कांग्रेस सरकार एवं पुलिस प्रशासन की विफलता बताया. साथ ही कांग्रेस सरकार को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे. जिला प्रमुख जगत सिंह ने कहा कि भरतपुर सांसद रंजीता कोली पर पहले भी हमला हो चुका है. लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.
जनप्रतिनिधियों पर हो रहे जानलेवा हमले- पूनिया
पूनिया ने मंगलवार देर रात हुई इस घटना को लेकर बुधवार सुबह ट्वीट के जरिए प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. पूनिया ने लिखा कि राजस्थान की बिगड़ती कानून व्यवस्था के प्रतिदिन अनेक उदाहरण देखने को मिल रहे हैं. सांसद जैसे जनप्रतिनिधियों पर बार-बार जानलेवा हमला हो रहा है. उन्होंने लिखा भरतपुर सांसद रंजीता कोली के घर पर हमला, आखिर राज्य के गृह मंत्री कब तक सोते रहेंगे. यदि कानून व्यवस्था नहीं संभल रही तो इस्तीफा दे दें.
राज्य में महिला जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं -राठौड़
प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathod) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज राज्य में महिला जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं है. ये जर्जर कानून व्यवस्था का प्रत्यक्ष प्रमाण है. राठौड़ ने लिखा कि कांग्रेस राज में प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है. मुख्यमंत्री जी से गृह विभाग की जिम्मेदारी बिल्कुल भी नहीं संभल पा रही राठौड़ ने कहा मेरी राज्य सरकार से मांग है कि बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार करें.
यह भी पढ़ें - Dausa: एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 10 हजार की रिश्वत लेते खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरफ्तार
प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद -रामलाल शर्मा
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने भी इस मामले में प्रदेश की गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला है. शर्मा ने कहा आज राजस्थान में महिलाओं से लेकर कोई भी वर्ग सुरक्षित नहीं है. अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं. पिछले दिनों पूर्व विधायक अमृता मेघवाल पर हमला हुआ और अब भरतपुर सांसद रंजीता कोहली को बदमाशों ने निशाना बनाने की कोशिश की गई. शर्मा ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें - वनभूमि से अतिक्रमण हटाने गये अधिकारी पर जानलेवा हमला, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
गौरतलब है कि भरतपुर सांसद रंजीता कोली के निवास पर मंगलवार देर रात बदमाशों ने उनका चित्र चिपकाकर उस पर दो जिंदा कारतूस लगा दिए, वहीं एक कारतूस का खोल उनके निवास परिसर में मिला है. साथ ही एक धमकी भरा पत्र भी निवास पर चस्पा किया गया है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है. इससे पहले भी रंजीता कोली पर जानलेवा हमला हो चुका है.