भरतपुर. शहर के आरबीएम जिला अस्पताल परिसर में अब जल्द ही 87 करोड़ की लागत से 250 बैड की क्षमता का नया भवन तैयार किया जाएगा. चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कार्य शुरू कराने से पहले भवन का डिजाइन और नक्शा एक्सपर्ट कमेटी से स्वीकृत कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अस्पताल परिसर में अन्य विकास कार्य भी कराए जाएंगे.
आरबीएम अस्पताल में बनेगा नया भवन मेडिकल कॉलेज के द्वितीय चरण के तहत आरबीएम चिकित्सालय में 87 करोड़ रुपए की लागत से 250 बेड का एक नया भाग भी तैयार कराया जाना प्रस्तावित है. इस नए भवन में सुपर स्पेशलिटी सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. जिससे क्षेत्र के मरीजों को उपचार के लिए अन्य शहरों का रुख ना करना पड़े.
वहीं आरबीएम चिकित्सालय में प्रथम फेज में निर्मित दोनों भवनों में रही कमियों की जांच कराने के लिए चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव को कमेटी भिजवाने के निर्देश दिए हैं. चिकित्सा परिसर में नगर विकास न्यास और नगर निगम द्वारा सड़क, नाली और सीवरेज लाइन का कार्य संयुक्त रूप से पूरा किया जाएगा. यह कार्य 3 माह में पूरा कराए जाने की लक्ष्य दिया गया है.
पढ़ेंःअलवर में ग्राम विकास समिति की ओर से बैठक आयोजित...इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
साथ ही प्रथम फेज में निर्मित अस्पताल के दोनों भवनों को जोड़ने, मुख्य द्वारों पर गार्ड रूम बनाने और खुले स्थानों पर इंटरलॉकिंग कराने के कार्य भी जल्द किए जाएंगे. गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज भरतपुर के द्वितीय चरण में 152 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य कराए जाने हैं. इसके तहत मेडिकल कॉलेज परिसर में प्राचार्य और अन्य प्राध्यापकों के आवास निर्माण समेत तमाम कार्य किए जाने हैं.