भरतपुर. जल संकट से जूझ रहे केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के लिए लौटते हुए मानसून ने संजीवनी का काम किया है. बीते करीब चार दिन हो रही बरसात के चलते घना को अजान बांध और गोवर्धन ड्रेन से पानी मिलना शुरू हो गया है. उम्मीद है कि दोनों स्रोतों से घना को करीब 100 एमसीएफटी से अधिक पानी मिल (100 MCFT water for Keoladeo National Park) जाएगा. ऐसे में आने वाले पर्यटन सीजन में फिर से अच्छी संख्या में प्रवासी पक्षी और पर्यटक आने की उम्मीद जाग गई है..
उद्यान निदेशक अभिमन्यु सहारण ने बताया कि 21 सितंबर की रात से क्षेत्र में अच्छी बरसात हो रही है. जिससे अजान बांध और गोवर्धन ड्रेन के माध्यम से अच्छी मात्रा में पानी मिलना शुरू हो गया है. आगामी कुछ दिन तक इसी तरह पानी मिलता रहा, तो घना को करीब 100 एमसीएफटी से अधिक पानी मिलने की उम्मीद है. साथ ही घना क्षेत्र में बरसात से सीधे तौर पर भी अच्छा पानी मिला है. इससे भी काफी राहत मिली है.
पढ़ें:केवलादेव नेशनल पार्क को मिला सिर्फ 20% पानी, सीजन में कम पक्षी आने की आशंका...पर्यटक होंगे मायूस
पक्षी विशेषज्ञ भोलू अबरार ने बताया कि घना में लौटते मानसून की बरसात से अच्छा पानी मिल रहा है. काफी खाली ब्लॉक में पानी भर जाएगा. इससे अब अच्छी संख्या में प्रवासी पक्षियों के आने की उम्मीद है. घना में अभी बी, डी, एल ब्लॉक में पेंटेड स्टोर्क, ओपन बिल्ड स्टोर्क, आइबिस आदि पक्षियों की नेस्टिंग है. कुछ के नवजात बच्चे भी नजर आने लगे हैं. अबरार ने बताया कि बरसात की वजह से आने वाला पर्यटन सीजन अच्छा रहने की उम्मीद है. ऐसे में घना पर निर्भर नेचर गाइड, रिक्शा चालक, होटल व्यवसाई आदि को भी अच्छी आय होने की उम्मीद जगी है.