भरतपुर. जिले में बुधवार(31जून) को दक्ष महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया. ये शोभा यात्रा शहर के कुम्हेर गेट से शुरू हुई और बिजली घर पहुंच शोभा यात्रा का समापन किया जाएगा.इस अवसर पर मंत्री सुभाष गर्ग मौजूद रहे.
शोभा यात्रा को रवाना करने के लिए मंत्री सुभाष गर्ग कुम्हेर गेट चौराहे पहुंचकर शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाई. यात्रा में प्रजापति समाज के सैकड़ों महिलाएं और व्यक्ति मौजूद रहे. शोभा यात्रा में प्रजापति समाज की महिलाएं सर पर कलश लेकर निकली. इसके अलावा प्रजापति समाज ने शोभा यात्रा के जरिए भरतपुर की जनता को भी जागरूक करने का काम किया.
इस यात्रा में लड़कियां और लड़के हाथों में तख्तियां लिए हुए नज़र आए. समाज के लोगों ने जनता को पेड़ लगाने और प्रकति को बचाने का संदेश दिया. इसके अलावा उन्होंने थैली का उपयोग नहीं करने और मिट्टी के बर्तनों का उपयोग करने पर भी जोर दिया.
मंत्री डॅा.सुभाष गर्ग आज भरतपुर में पढ़ें.स्कूली बच्चों का एक कदम पर्यावरण संरक्षण की ओर...
इस शोभा यात्रा का समापन शहर के बिजली घर चौराहे में किया जाएगा. इसके बाद कला मंदिर स्कूल में समाज का एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. प्रतियोगिता में समाज की कुछ प्रतिभाओं को सम्मानित कर भोजन प्रसादी बांटी जाएगी.
इस दौरान मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि इस तरह की शोभा यात्राओं में आकर लोगों से मिलना जुलना बड़ा अच्छा लगता है. ऐसे उत्सवों में शामिल होकर मैं खुद को गौरान्वित महसूस करता हूं. इसके साथ ही मंत्री सुभाष गर्ग ने प्रजापति समाज के लिए दक्ष महाराज के जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी.