भरतपुर.राज्य मंत्री सुभाष गर्ग मंगलवार को किसान संवाद और जनसुनवाई के लिए जिले के मलाह गांव पहुंचे. जहां जनसुवाई के समय ग्रामीणों ने राज्य मंत्री सुभाष गर्ग को जमकर खरी खोटी सुनाई. साथ ही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जब से वे विधायक और मंत्री बने है. तब से वह पहली बार ग्रामीणों के बीच आए है.
ग्रामीणों की अवैध कब्जे, पेंशन और गांव के विकास को लेकर समस्याएं थी. जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल था. इस दौरान चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि आज किसान संवाद के दौरान किसानों को बताया गया है कि किसानों को केंद्र सरकार द्बारा जारी किए गए तीन काले कानूनों से क्या नुकसान है.