भरतपुर.जिले में अपराधी बेकाबू होते नजर आ रहे हैं. बयाना क्षेत्र के गढ़ी बाजना पुलिस थाने के भवन को शुक्रवार देर शाम को खनन माफियाओं ने गाड़ी से टक्कर मार दी. साथ ही यहां तैनात पुलिसकर्मियों को भी कुचलने के प्रयास किया. आरोपी घटना को अंजाम देकर भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने गाड़ी में सवार तीन खनन माफियाओं को धर दबोचा. गढ़ी बाजना थाना प्रभारी के मुताबिक यह सभी खनन माफिया हैं और इनके खिलाफ कुछ समय पहले जुर्माने की कार्रवाई की गई थी. जिसके चलते उन्होंने रंजिशवश इस घटना को अंजाम दिया.
गढ़ी बाजना थाना प्रभारी महावीर ने बताया कि शुक्रवार देर शाम को वह नाकेबंदी के लिए निकल रहे थे, लेकिन तभी एक उत्तर प्रदेश नंबर की बोलेरो गाड़ी में सवार तीन लोग आए और उन्होंने सीधे थाने के भवन पर गाड़ी से टक्कर मारी. थाने के द्वार पर मौजूद संतरी मनोज कुमार बाल-बाल बचा. उसके बाद बाहर खड़े पुलिसकर्मियों को टक्कर मारने की कोशिश की गई. वहीं चालक गाड़ी पीछे कर भागने की कोशिश करने लगे, तो पुलिसकर्मियों ने तीनों आरोपियों भूरा जगनेर, विजेंद्र परौआ और दिनेश प्रजापत मासलपुर को धर दबोचा.