भरतपुर.वर्तमान समय में पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से जंग लड़ रही है. जिस वजह से पूरे देश में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. ऐसे में जिले की एक शादी मिसाल बनकर सामने आई है. साथ ही कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए सरकार की तरफ से जारी हुई गाइड लाइन का भी बखूबी पालन किया गया.
लॉकडाउन में हुई अनोखी शादी दरअसल शहर के रणजीत नगर में रहने वाली संगीता कौर की शादी कन्नी गुजर चौराहे पर रहने वाले युवक गोविन्द से 8 अप्रेल को होनी तय हुई थी. लेकिन लॉकडाउन के चलते उनकी शादी नहीं हो पाई. शादी के लिए हलवाई, बैंड बाजा सहित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. इसके अलावा सभी रिश्तेदारों को कार्ड बी बांट दिए गए थे.
लेकिन लॉकडाउन ने लड़का और लड़की पक्ष के सपनो पर पानी फेर दिया. जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगों में सहमति बनी की बैसाखी के मौके पर दोनों की शादी करवाई जाए. दोनों पक्षों की तरफ से 5-5 लोग गुरूद्वारे में इकठ्ठा हुए और शादी की सभी जरुरी रस्मे गुरूद्वारे में अदा की गई और गुरु ग्रंथ साहिब के चार फेरे कि रस्म पूरी की गई. यहां तक की लड़के वालो को खाना तक नहीं खिलाया गया.
पढ़ेंःभरतपुर: चिकित्सक से बदसलूकी का CCTV आया सामने, असली दोषियों पर नहीं हुई कार्रवाई
परिवार के लोगो ने बताया की उन्होंने शादी की अनुमति के लिए रेलवे चौकी प्रभारी श्रदा पचौरी और मथुरा गेट चौकी प्रभारी ब्रजेन्द्र से मौखिक तौर पर ले ली थी. अनुमति के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को साफ तौर पर निर्देश दिए थे की शादी में खासतौर पर सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा जाए, इसके अलावा शादी में न तो कोई निकासी होगी और न ही अनावश्यक भीड़ इकट्ठी होगी. सरकारी गाइड लाइनों को ध्यान में रखते हुए यह शादी संपन्न हुई