भरतपुर.जिले में पिछले कुछ दिनों से जिला आरबीएम अस्पताल और जनाना अस्पताल का मुद्दा गरमाया हुआ है. जिसको लेकर मंत्री और विधायक लगातार अस्पतालों का दौरा का रहे है और अस्पताल की खामियों को दूर करने की कोशिश कर रहे है. इसी कड़ी में सुभाष गर्ग शनिवार भरतपुर पहुंचे.
राज्य चिकित्सा मंत्री सुभाष गर्ग का नया बयान उन्होंने कहा की अस्पताल की व्यस्थाएं सुधारने की पूरी कोशिश की जा रही है. अस्पतालों में फरवरी महीने तक तीन मशीनें लगाई जाएंगी,जिससे मरीजों को उनके चेकअप में काफी आसानी होगी.इसके अलावा उन्होंने बताया की जल्द ही भरतपुर में जनता क्लिनिक शुरू किया जाएगा. सरकार 10 जनता क्लिनिक शुरू करने का टारगेट लेकर चल रही है. ये जनता क्लिनिक दूरदराज के क्षेत्रों में शुरू किये जाएंगे. जिससे की मरीजों को इलाज आसानी से मिल सके.
यह भी पढ़ें- जेईई मेंस में राजस्थान के टॉपर अखिल से खास बातचीत...डाउट्स टाइम पर क्लियर करने से मिली कामयाबी
अस्पतालों में खामियों के बारे में मंत्री गर्ग ने कहा की पिछले कुछ सालो में अस्पतालों में जो भी खामियां आई हैं, उनको सुधारने में समय लगेगा. अगर पहले से यहां के प्रतिनिधि जिला आरबीएम अस्पताल पर ध्यान देते, तो आज अस्पतालों के हालात इतने बुरे नहीं होते.
गर्ग ने कहा कि देर से सही, लेकिन अब सुधार की शुरुआत हो चुकी है. जल्द ही इसके परिणाम जनता के सामने होंगे. जिन भी डॉक्टर्स और कर्मचारियों की लापरवाही थी, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्राथमिकता है स्वास्थ्य और इसको लेकर कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी
यह भी पढ़ें- जोधपुर: AIIMS में कार्डियोलॉजी विभाग की ओर से 2 दिवसीय सेमिनार का आयोजन
दरअसल गुरुवार चिकित्सा राज्य मन्त्री सुभाष गर्ग भरतपुर पहुंचे और अपने निवास पर जनसुनवाई की. इसके अलावा मंत्री गर्ग भरतपुर में कई कार्यक्रमों में भी शरीक होंगे. जनसुनवाई के दौरान उनके पास कई लोग अपनी समस्याए लेकर पहुंचे.