जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने भरतपुर के रुदावल थाना इलाके में युवक की हत्या के डेढ साल बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करने पर नाराजगी (Jaipur High Court expressed displeasure) जताई है. अदालत ने भरतपुर आईजी को निर्देश दिए हैं कि वह मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी से कराए.
साथ ही कोर्ट ने भरतपुर आईजी को निर्देश देते हुए मामले की मॉनिटरिंग करते हुए रिपोर्ट अदालत (Jaipur High Court on Bharatpur massacre) में पेश करने के आदेश दिये हैं. हाईकोर्ट की एकलपीठ ने यह आदेश हरख्याल की आपराधिक याचिका पर दिए. अदालत ने सरकारी वकील शेरसिंह महला को कहा है कि वह आदेश की कॉपी आईजी को मुहैया कराए.