भरतपुर. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद देश में सभी होटल और रेस्टोरेंटों को 8 जून से खोला जा रहा है, लेकिन इसके लिए होटल और रेस्टोरेंट मालिकों को कुछ एहतियात बरतनी होगी. इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा कुछ गाइड लाइन जारी की गई है.
8 जून से खुलेंगे होटल और रेस्टोरेंट-मंत्री विश्वेन्द्र सिंह पर्यटन और देवस्थान मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि टूरिज़्म को वापस लाना है. क्योंकि 2 महीने से भी ज्यादा समय से होटल और रेस्टोरेंट बंद पड़े हुए हैं. जिसकी वजह से सैकड़ों लोगों का रोजगार खत्म हो गया है और इसके अलावा होटल और रेस्तरॉ मालिकों को भारी आर्थिक हानि का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा टूरिज्म डिपार्टमेंट को भी इस दौरान काफी नुकसान हुआ है.
पढ़ेंःराज्यसभा चुनाव: आबूरोड के रिसोर्ट में ठहरे 22 विधायक, BJP के विरोध के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का उपयोग करते हुए प्रदेश में दोबारा पर्यटन को बढ़ावा देना है. पर्यटन इस समय खत्म हो चुका अब पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए डोमेस्टिक ट्यूरिज्म भी शुरू किया जाएगा. मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि मैंने एक मुहिम शुरू की थी, जिससे ज्यादा से ज्यादा सैलानियों को राज्य की ओर आकर्षित किया जा सके. ट्यूरिज्म शुरू होने के बाद छोटे कलाकार, गाइड और छोटे होटल के मालिकों का रोजगार फिर से शुरू हो जाएगा.
केंद्र सरकार द्बारा जारी की गई गाइडलाइन
01- सभी गेस्ट और स्टाफ की होटल या रेस्टोरेंट में प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग जरूरी है
02- होटल और रेस्टोरेंट के पब्लिक एरिया में मास्क पहनना अनिवार्य होगा
03- होटल रेस्टोरेंट के कीचन में सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य होगी
04- होटल और रेस्टोरेंट में एसी का तापमान 23-24 डिग्री पर रखा जाएगा
05- होटल और रेस्टोरेंट में डिस्पोज मेन्यू उपयोग में ले अगर संभव हो तो
06- होटल और रेस्टोरेंट में डिजिटल पेमेंट किया जाएगा
07- होटल और रेस्टोरेंट में पोस्टर और ए.वी. मीडिया के माध्यम से कोविड-19 से बचने के उपाय प्रदर्शित किए जाएंगे
08- होटल और रेस्टोरेंट में जिम, स्पा, स्विमिंग पूल, चिल्ड्रन प्ले एरिया बंद रहेंगे
09- होटल और रेस्टोरेंट में किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र और स्टेट और जिला स्तरीय हेल्पलाइन नंबर पर बताना अनिवार्य है.