भरतपुर. ऐतिहासिक श्री जसवंत प्रदर्शनी मेला ग्राउंड की जमीन वेटरनरी कॉलेज को देने और मेला आयोजित नहीं करने के निर्णय पर अनिरुद्ध सिंह ने खासी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि पूर्वजों के नाम पर आयोजित होने वाले मेले और 102 वर्ष पुराने इतिहास के साथ ठीक नहीं किया जा रहा. भरतपुर में और भी बहुत सारी जमीन है, जहां पर वेटरनरी कॉलेज स्थापित किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि लंपी के कारण (Lumpy Skin Disease in Bharatpur) भले ही पशु मेला आयोजित ना किया जाए, लेकिन जसवंत प्रदर्शनी मेला आयोजित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि भरतपुर का प्रशासन पूरी तरह से गूंगा-बहरा हो चुका है. अनिरुद्ध सिंह ने बात नहीं मानने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है.
हमेशा मीठी गोली दी : कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध भरतपुर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान भरतपुर के मेडिकल कॉलेज का नामकरण महाराजा सूरजमल के नाम पर नहीं किए जाने को लेकर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि हमारी मांग महाराजा सूरजमल मेडिकल कॉलेज नामकरण की थी. इस संबंध में हम कलेक्टर और मंत्रियों से भी मिले, लेकिन हर जगह मीठी गोली दी गई. आखिर में मेडिकल कॉलेज का नाम महाराजा सूरजमल के नाम पर नहीं रखा गया. गौरतलब है कि हाल में भरतपुर मेडिकल कॉलेज का नाम पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया के नाम पर कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर भरतपुर की जनता में भी आक्रोश है.
इतिहास के साथ ठीक नहीं किया जा रहा : अनिरुद्ध सिंह ने नाराजगी जताते हुए कहा कि श्री जसवंत प्रदर्शनी मेला ग्राउंड की जमीन वेटरनरी कॉलेज के लिए देना ठीक नहीं. भरतपुर में और भी ऐसी काफी जमीन है, जिसका कोई उपयोग नहीं हो रहा. वहां पर वेटरनरी कॉलेज स्थापित किया जा सकता है. वैसे भी यूनिवर्सिटी और कॉलेज शहर के बाहर स्थापित किए जाते हैं, यह तो शहर के बीचोंबीच है. यह मेला और यहां की जमीन ऐतिहासिक है और श्री महाराजा जसवंत सिंह के नाम से जुड़ी हुई है.