भरतपुर. राजस्थान में एक बार फिर गुर्जर आरक्षण आंदोलन के मुहाने पर आ खड़ा हुआ है. गुर्जर समाज ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते फिर से आंदोलन की हुंकार भर दी है. इस बार एक बार फिर आंदोलन की शुरुआत पूर्वी राजस्थान में भरतपुर जिले के बयाना के पास पीलूपुरा से की जाएगी.
गुर्जरों ने पटरियों की निकाली चाबी गुर्जर आरक्षण मसले के निस्तारण सहित विभिन्न मांगों को लेकर गुर्जर समाज की ओर से रविवार से पीलूपुरा के शहीद स्थल से आंदोलन का आगाज किया जाएगा. बता दें, पीलूपुरा मे होने वाले महापंचायत को कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला संबोधित करेंगे. महापंचायत में ही आंदोलन की रणनीति तय होगी.
पढ़ें-ये आंदोलन समाज की मांग है, सरकार की घोषणाओं से हम संतुष्ट नहींः विजय बैंसला
वहीं, गुर्जरों ने विरोध का बिगुल बजा दिया है. समाज के लोग सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं. गुर्जर समुदाय के लोग ट्रेन की पटरियों पर पहुंच गए हैं और पटरियां उखाड़ रहे हैं. गुर्जरों ने पटरियों की चाबी निकाल दी है. वहीं, बुजुर्ग युवाओं को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार पीलूपुरा रेलवे ट्रैक पर 200-250 गुर्जर समाज के लोग जमा हो गए हैं. समाज के लोग अशोक चांदना मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं. साथ ही गुर्जर समुदाय के लोग पटरियों को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं. वहीं, गुर्जर नेता विजय बैंसला युवाओं को रोकने का प्रयास कर रहे हैं.