भरतपुर.जिले में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. बुधवार को भरतपुर के डीग-कुम्हेर क्षेत्र से विधायक एवं पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. जयपुर में जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह जयपुर स्थित अपने आवास पर होम क्वॉरेंटाइन हो गए हैं. उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी.
पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बुधवार को ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की. पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने जयपुर में कोरोना जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट बुधवार को मिली. रिपोर्ट में उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. फिलहाल, पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने खुद को जयपुर स्थित अपने आवास पर क्वॉरेंटाइन कर लिया है. साथ ही मंत्री ने ट्वीट कर बीते दिनों अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की. उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े रहने का वादा भी किया.