भरतपुर.जिले में अवैध बजरी माफिया के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं. बजरी माफिया पुलिस पर हमला करने से भी नहीं चूक रहे हैं. गुरुवार को भी कुछ बजरी माफिया ने भरतपुर के उत्तु गांव के पास पुलिस पर फायरिंग कर दी. बजरी माफिया फायरिंग करते हुए पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.
भरतपुर में बजरी माफिया ने पुलिस पर की फायरिंग पढ़ें:बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में ट्रक और पिकअप की टक्कर, 2 की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह रूपवास के उत्तु गांव के पास जिले की मथुरा गेट थाना पुलिस, चिकसाना थाना पुलिस और सेवर थाना पुलिस ने बजरी माफिया के खिलाफ नाकेबंदी की थी. लेकिन, बजरी माफिया को जैसे ही नाकेबंदी का पता लगा, वैसे ही सभी बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ऊंचे नगला गांव से वापस जाने लगे. पुलिस को सूचना मिली कि बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली वापस जा रहे हैं. तभी पुलिस ने बजरी माफिया का पीछा किया. लेकिन, बजरी माफिया ने हाइवे पर बजरी ले जाते हुए पुलिस पर फायरिंग की फरार हो गए.
वहीं, रूपवास के सब इंस्पेक्टर नरेंद्र राजावत ने बताया कि गुरुवार सुबह तीन थानों की पुलिस ने हाइवे पर बजरी माफिया के खिलाफ नाकेबंदी की थी. लेकिन, नाकेबंदी की सूचना मिलने पर करीब 15 बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ऊंचे नगला गांव से वापस हो गए, जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया और रूपवास थाने को भी निर्देश मिले कि वो भी हाइवे पर बजरी माफिया को पकड़े. लेकिन, बजरी माफिया हाइवे पर बजरी को ले जाते हुए और पुलिस पर फायरिंग कर उत्तर प्रदेश और धौलपुर की तरफ भाग गए.
पढ़ें:जयपुर: बारिश के चलते जगतपुरा आरटीओ की बत्ती गुल
बता दें कि बजरी माफिया धौलपुर की चंबल नदी से बजरी को अवैध तरीके से भरकर भरतपुर में सप्लाई करते हैं और मनमानी कीमतें वसूल करते हैं. पुलिस अक्सर बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई करती रहती है. कुछ दिनों पहले भी मथुरा गेट थाना पुलिस ने बजरी से भरे कई ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया था.