भरतपुर. शहर के रेलवे स्टेशन के पास ऑटो में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव का पता उस वक्त लगा जब स्टेशन के ऑटो स्टैंड पर स्टैंड कर्मी सफाई कर रहा था. जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन के पास एक ऑटो स्टैंड है. वहां पर काफी दिनों से एक खराब ऑटो पड़ा हुआ था. जब ऑटो स्टैंड वाला सफाई कर रहा था. तब उसे अचानक ऑटो में एक व्यक्ति पड़ा हुआ मिला.
भरतपुर: रेलवे स्टेशन पर ऑटो में मिला अज्ञात शव, पुलिस शिनाख्त में जुटी - bharatpur
भरतपुर के रेलवे स्टेशन इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई. जब ऑटो में एक शख्स की लाश मिली.
जिसके बाद उसने वहां पर अपने साथ के लोगों को बुलाया और उस व्यक्ति की नब्ज देखी तो पता लगा कि इस व्यक्ति की मौत हो चुकी थी. जिसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना तुरंत रेलवे चौकी को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को एम्बुलेंस के जरिये आरबीएम अस्पताल पहुंचाया.
जिसके बाद शव को मोर्चरी में रखवाया. फिलहाल शव की कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव के पास एक बैग भी पड़ा मिला, लेकिन उसे खंगालने के बाद भी मृतक के बारे में कुछ भी पता नहीं लग पाई. पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है.