भरतपुर.नगर निगम के महापौर पद के लिए मंगलवार सुबह 10 बजते ही मतदान शुरू हो गया. मतदान से पहले महापौर पद के भाजपा प्रत्याशी शिवानी दायमा और कांग्रेसी प्रत्याशी अभिजीत कुमार मतदान स्थल पर पहुंचे. वहीं कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह और चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने नगर निगम के द्वार पर खड़े होकर अपने-अपने पार्षदों को माला पहनाकर मतदान के लिए अंदर भेजा.
बता दें कि वार्ड 45 की पार्षद मनीषा चौहान अपनी के बच्चे को गोद में लेकर मतदान करने पहुंची. मतदान से पूर्व कई पार्षदों के परिजनों ने उनको मतदान की प्रक्रिया के बारे में बताया. सुबह 11बजे तक कांग्रेस समर्थित पार्षद एकजुट होकर मतदान करने पहुंचे. उनमें कई भाजपा के भी पार्षद शामिल थे, जिन्होंने कांग्रेस को समर्थन दिया है.
मतदान दोपहर 2 बजे तक जारी रहेगा. मतदान स्थल नगर निगम कार्यालय में पुलिस जाब्ता सुबह से ही तैनात हो गया है. खुद पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया है.
हमारे पास है मैजिक फिगर : अभिजीत