राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बृज विश्वविद्यालय इस सत्र से शुरू करेगा 2 डिप्लोमा के साथ कई नए पाठ्यक्रम - VC prof. RK S dhakre

भरतपुर में स्थित महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय 2 डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के साथ कई अन्य नए पाठ्यक्रम की शुरुआत करने जा रहा है. फिलहाल, एक बैठक में विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल ने सहमति दे दी है.

दो डिप्लोमा पाठ्यक्रम  एकेडमिक काउंसिल की बैठक  कुलपति प्रो. आरके एस धाकरे  स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष  bharatpur news  etv bharat news  education news  maharaja surajmal brij university
दो डिप्लोमा के साथ कई नए पाठ्यक्रम होंगे शुरू

By

Published : Aug 21, 2020, 7:11 PM IST

भरतपुर.महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय इस सत्र से दो डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के साथ ही कई नए पाठ्यक्रम शुरू करेगा. विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल की बैठक में इस पर सभी ने सहमति जता दी है. बैठक में इस वर्ष क्रमोन्नत किए गए स्नातक और स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

दो डिप्लोमा के साथ कई नए पाठ्यक्रम होंगे शुरू

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरके एस धाकरे ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि इस बार विश्वविद्यालय कई नए पाठ्यक्रम शुरू करेगा. नए पाठ्यक्रमों में राजस्थान संस्कृति एवं गृह विज्ञान में दो डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे. यह डिप्लोमा पाठ्यक्रम छह-छह महीने की अवधि के होंगे. इसके अलावा रसायन शास्त्र, भौतिक शास्त्र, राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर, बी लिब और बीपीएस के पाठ्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे. इन सभी पाठ्यक्रमों के लिए एकेडमिक काउंसिल की अनुमति ले ली गई है.

यह भी पढ़ेंःबृज विश्वविद्यालय : स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी 5% बोनस अंकों के साथ होंगे क्रमोन्नत

कुलपति प्रो. आरके एस धाकरे ने बताया कि स्नातक और स्नातकोत्तर के क्रमोन्नत किए गए विद्यार्थियों को लेकर के भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. इनमें स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर पूर्वार्ध के विद्यार्थियों को इस वर्ष अंक तालिका प्रदान नहीं की जाएगी. इन विद्यार्थियों को इस बार क्रमोन्नत कर दिया गया है, लेकिन अगले वर्ष की परीक्षा के साथ ही इनको पिछले वर्ष की अंक तालिका प्रदान की जाएगी, जिसमें प्रत्येक विषय में 5 प्रतिशत अंक के साथ क्रमोन्नत कर अंकतालिका तैयार की जाएगी.

यह भी पढ़ेंःकोरोना ने बदल दी शिक्षा की दिशा, बृज विवि जल्द शुरू करेगा नए पाठ्यक्रम

कुलपति प्रो. आरके एस धाकरे ने बताया कि स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा को लेकर बैठक ने सभी ने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का इंतजार करने पर सहमति जताई. सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद ही स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का निर्णय लिया जाएगा. बैठक में विश्वविद्यालय के सभी डीन और बोर्ड ऑफ कन्वीनर मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details