भरतपुर. राजस्थान में रीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी व धांधली, कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP protest in REET Case) की ओर से कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की अगुवाई में किए गए प्रदर्शन के दौरान पूनिया (BJP Satish Poonia on REET Case) ने कहा कि रीट परीक्षा में गड़बड़ी और धांधली राजस्थान के इतिहास में न तो पहले कभी ऐसी हुई और न ही कभी भविष्य में होने की संभावना है.
सतीश पूनिया ने कहा कि रीट परीक्षा में गड़बड़ी प्रदेश के लाखों गरीब विद्यार्थियों के सपनों पर कुठाराघात था. गरीब मां बाप अपने बच्चों को कोचिंग भेजकर, पढ़ा लिखा कर उनके नौकरी लगने के सपने देखते हैं. लेकिन इस गड़बड़ी से लाखों मां बाप के अरमानों पर पानी फिर गया.
पढ़ें.REET Paper Leak Case 2021: भाजपा नौटंकी बंद करे और विधानसभा में अपनी बात रखें- गोविंद सिंह डोटासरा
पूनिया ने कहा कि 2 अक्टूबर को तत्कालीन शिक्षा मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था कि भाजपा भ्रम फैलाती है, रीट की परीक्षा का सही और व्यवस्थित आयोजन हुआ है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 3-4 परीक्षा केंद्रों पर पर्चे लीक हुए हैं और वहां पर दोबारा परीक्षा आयोजित करा लेंगे. लेकिन जब एसओजी ने जांच करना शुरू किया, तो पूरे प्रदेश में 35 लोग गिरफ्तार हुए और जिम्मेदार व्यक्ति बर्खास्त हुए. यह रीट परीक्षा में गड़बड़ी का सबसे बड़ा प्रमाण है.