राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर सांसद रंजीता कोली की गाड़ी पर आधी रात को पथराव, हमले में घायल सांसद RBM अस्पताल में भर्ती - सांसद रंजीता कोली पर हमला

भरतपुर से भाजपा सांसद रंजीता कोली पथराव और हमले में घायल हो गई. घायल अवस्था में देर रात सांसद को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल सांसद कोली का आरोप है कि घटना के बाद कलेक्टर ने उनका फोन तक रिसीव नहीं किया.

Bharatpur MP Ranjeeta Koli attacked
Bharatpur MP Ranjeeta Koli attacked

By

Published : May 28, 2021, 8:23 AM IST

Updated : May 28, 2021, 9:10 AM IST

भरतपुर. सांसद रंजीता कोली पर गुरुवार आधी रात को वैर रोड पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. स्कॉर्पियो सवार करीब चार-पांच लोगों ने सांसद रंजीता कोली की गाड़ी पर पथराव कर दिया, जिससे गाड़ी में सवार सांसद रंजीता कोली घायल हो गईं. वहीं बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना के दौरान सांसद रंजीता कोली के साथ सवार उनके भाई ने जिला कलेक्टर को कई बार कॉल किया, लेकिन उन्होंने कॉल अटेंड नहीं किया.

भरतपुर सांसद रंजीता कोली पर हमला

सांसद कोली ने बताया कि गुरुवार आधी रात करीब 11.30 बजे वो वैर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने जा रही थीं. तभी धरसोनी गांव के पास स्कॉर्पियो सवार अज्ञात चार पांच बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया. गाड़ी में चार लोग सवार थे.

पढ़ें:धौलपुर में पुलिस टीम पर खनन माफियाओं ने किया हमला, JCB मशीन भी तोड़ी

पथराव में गाड़ी का शीशा टूट गया और उसमें सवार सांसद को वो पत्थर जा लगा. जिससे संसद को चोटें आई हैं. वहीं अज्ञात बदमाश गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए. सांसद के साथ मौजूद गनमैन और निजी सचिव ने धरसोनी के भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सभी मौके पर पहुंच गए.

पथराव के बाद टूटे गाड़ी के शीशे

सांसद रंजीता कोली ने बताया कि उनकी किसी के साथ कोई रंजिश नहीं है और हमला करने वाले अज्ञात लोग थे, जिनके बारे में पुलिस जांच कर रही है. सांसद रंजीता कोली ने बताया कि घटना के दौरान उनके साथ मौजूद उनके भाई ने जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को कई बार कॉल किया लेकिन उन्होंने कॉल अटेंड नहीं किया. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल सांसद को भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका उपचार चल रहा है.

Last Updated : May 28, 2021, 9:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details