राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लूट के इरादे से बदमाशों ने की फायरिंग...जख्मी व्यापारी अस्पताल में भर्ती - Firing at the merchant

भरतपुर में सोमवार को एक व्यापारी पर बाइक सवार बदमाशों ने लूट के इरादे से फायरिंग कर दी. जिसके कारण गोली व्यापारी की पीठ को छूकर निकली. घायल व्यापारी ने मौका देखकर अपनी कार बयाना की तरफ मोड़ ली. जिसके बाद व्यापारी का पीछा कर रहे बदमाश बयाना की तरफ भाग गए.

भरतपुर की ताजा हिंदी खबरें, Case of firing on businessman
भरतपुर में एक व्यापारी पर बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग

By

Published : Dec 21, 2020, 8:58 PM IST

भरतपुर. बयाना-वैर स्टेट हाईवे पर दिनदहाड़े तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यापारी पर लूट करने के इरादे से फायरिंग कर दी. फायरिंग में एक गोली व्यापारी की पीठ को छूती हुई निकल गई. घायल व्यापारी ने मौका देखकर तुरंत अपनी कार बयाना की तरफ दौड़ा दी. आगे चलकर कनावर गांव में ग्रामीणों की भीड़ को देखकर पीछा कर रहे बदमाश वापस बयाना की तरफ भाग गए.

भरतपुर में एक व्यापारी पर बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग

इस घटना के बाद घायल व्यापारी को बयाना के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बाद में अस्पताल पहुंचकर व्यापारी से पूरी घटना की जानकारी ली. जानकारी के अनुसार बयाना कस्बे के गणेशी बाजार में गुड़-चीनी का होलसेल व्यापारी अभिषेक सिंघल पुत्र कैलाश सिंघल सोमवार को खुद की कार से अपने मुनीम दिनेश के साथ वैर कस्बा में उधारी के लिए तकादा करने गया था. घायल व्यवसाई अभिषेक ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 3 बजे जब वो अपने मुनीम दिनेश के साथ वैर से वापस बयाना कार से लौट रहा था. तभी समराया और भगोरी गांव के बीच पीछे से एक बुलेट मोटरसाइकिल पर तीन अज्ञात लोग आए और उन्होंने अपनी बाइक को कार के पास लाकर कहा कि तुम पीछे एक एक्सीडेंट करके आए हो अपनी कार रोको.

व्यापारी ने अपनी कार रोकी तो बदमाशों ने कार के आगे के गेट खोल कर फायर कर दिया, जिसमें गोली व्यापारी की पीठ को छूती हुई निकल गई. बदमाश कार का पीछे का दरवाजा खोलने की कोशिश करने लगे और दोबारा फायर करने के लिए कट्टा लोड करने लगे. इतने में मौका पाकर घायल अभिषेक ने अपनी कार तेजी से बयाना की तरफ दौड़ा दी, लेकिन बदमाशों ने कार का पीछा करना नहीं छोड़ा.

पढ़ें-पेट्रोल पंप लूट की साजिश रचते 6 गिरफ्तार, आरोपियों पर अलग-अलग राज्यों में कई आपराधिक मामले दर्ज

थोड़ी दूर आगे चलकर कनावर गांव में ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई थी, जिसको देखकर बदमाश वापस वैर की तरफ भाग गए. उधर व्यवसाई अभिषेक ने ग्रामीणों को देखकर कार रोक दी और पूरी घटना की जानकारी दी. व्यापारी के पास गाड़ी में 3 लाख रुपए की नकदी मौजूद थी, व्यापारी ने सूझबूझ से लुटने से बचा ली. सूचना पाकर व्यवसाई के परिजन कनावर गांव पहुंचे और घायल व्यवसायी को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उसके बाद अस्पताल पहुंचकर व्यापारी से पूरी घटना की जानकारी ली. बदमाशों का हुलिया भी पूछा. पुलिस ने घटना के बाद नाकाबंदी भी कराई लेकिन बदमाशों को कहीं पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details