राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत - बाइक सवार युवक

भरतपुर के बयाना क्षेत्र में सोमवार रात किसी वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Accident in Bharatpur, भरतपुर न्यूज़
भरतपुर में हुआ सड़क हादसा

By

Published : Sep 1, 2020, 10:34 PM IST

Updated : Sep 1, 2020, 10:41 PM IST

भरतपुर.जिले के बयाना क्षेत्र में सलाबाद के पास किसी वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची झील चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बयाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. इसके बाद पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

भरतपुर में हुआ सड़क हादसा

पढ़ें:उदयपुर: जिला प्रशासन द्वारा रविवार को लगाया गया पूर्ण लॉकडाउन हुआ समाप्त

मृतक के परिजनों ने बताया कि बयाना कस्बा निवासी शंकर (उम्र-30 साल, पुत्र-बाबू लोहार) झामरी गांव में रिश्तेदारों से मिलकर सोमवार रात को बाइक से वापस बयाना आ रहा था. लेकिन रात करीब 8.30 बजे उच्चैन- बयाना रोड पर सलाबाद गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और बयाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुर्दाघर में रखवाया. जहां मंगलवार सुबह पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.

पढ़ें:Special : झुंझुनू में फल-फूल रहा 'काला' कारोबार, लाइसेंसी दुकानों पर भी नकली शराब की सप्लाई

वहीं, टक्कर मारने वाला वाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. हादसा किस वाहन से हुआ. इस बारे में पता नहीं चल पाया है. परिजनों ने बयाना थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

Last Updated : Sep 1, 2020, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details