राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, पत्नी घायल - भरतपुर में सड़क हादसा

भरतपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां एक बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.

अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, Unknown vehicle hit bike in bharatpur
अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर

By

Published : Apr 11, 2021, 12:16 PM IST

भरतपुर. शहर के मथुरा रोड पर शनिवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाइक सवार मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया गया है.

अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार गांव त्योंगा के सामने स्थित निर्मल नगर निवासी 38 वर्षीय पवन पुत्र गोपाल प्रसाद और उसकी पत्नी प्रीती (35) बाइक से भरतपुर जा रहे थे. इसी दौरान मैदा फैक्ट्री के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. दुर्घटना में बाइक सवार पवन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी प्रीति गंभीर रूप से घायल हो गई.

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को आरबीएम जिला अस्पताल लेकर गए। अस्पताल पहुंचने से पहले ही पवन की मौत हो चुकी थी. ऐसे में उसके शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया, जबकि घायल प्रीति को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.

पढ़ें-CM गहलोत ने की कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक, कहा-लोग स्वयं हेल्थ प्रोटोकाॅल की पालना करें नहीं तो सरकार करेगी सख्ती

बताया जा रहा है कि दंपती के बेटे का रविवार को जन्मदिन है. जन्मदिन समारोह के लिए खरीदारी के लिए दोनों भरतपुर जा रहे थे. पवन पाईबाग स्थित एक ब्यूटी पार्लर पर काम करता था. पार्लर के मालिक मुकेश ने बताया कि शनिवार को पवन बाजार जाने की कहकर अन्य दिनों की बजाय जल्दी दुकान से घर चला गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details