राजस्थान

rajasthan

By

Published : Jun 28, 2020, 2:24 PM IST

ETV Bharat / city

पुलिस रिश्वत कांड: दो दिनों से ACB ने भरतपुर में डाला डेरा, सभी रिकॉर्ड्स किए जब्त

भरतपुर रेंज के DIG लक्ष्मण गौड़ के रिश्तेदार द्वारा उद्योग नगर थाना अधिकारी से रिश्वत मांगने के मामले में कथित दलाल प्रमोद शर्मा की गिरफ्तारी के बाद अब ACB डीआईजी पर भी शिंकजा कसने को तैयार है. ACB की टीम 2 दिनों से भरतपुर में डेरा डाले हुए है. थाने के सभी रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है.

Bharatpur DIG apo, bharatpur latest news, भरतपुर की खबर, भरतपुर डीआईजी भ्रष्टाचार मामला
ACB ने डाला भरतपुर में डेरा

भरतपुर.भरतपुर रेंज के डीआईजी लक्ष्मण गौड़ के रिश्तेदार द्वारा 5 लाख रुपए उद्योग नगर थाना अधिकारी से मांगने के मामले में जयपुर ACB की टीम दो दिनों से भरतपुर में डेरा डाले हुए है. कल ACB के एडिशनल एसपी ने उद्योग नगर थाना इंचार्ज से पूछताछ की थी और थाने के सभी रिकॉर्ड को भी खंगाला था.

ACB ने डाला भरतपुर में डेरा

रविवार को ACB की टीम ने एसपी ऑफिस से आईजी निवास में तैनात सभी संतरियों की लिस्ट निकलवाई है और DIG की सरकारी गाड़ी के रिकॉर्ड्स भी चेक किए जा रहे हैं. जिससे पता लग सके की DIG की गाड़ी कहां-कहां गई है. क्योंकि इस मामले में सामने आया था कि प्रमोद डीआईजी की गाड़ी लेकर घूमता था. अब DIG निवास में तैनात सभी संतरियों से पूछताछ की जाएगी.

वहीं, ACB के एडिशनल एसपी पृथ्वीराज मीणा ने बताया कि कल उद्योग नगर थानाधिकारी के बयान दर्ज किए और इस मामले से संबंधित सभी रिकॉर्ड्स को इकट्ठा किया गया है. आज DIG निवास पर जो संतरी तैनात हैं, उनका ड्यूटी रजिस्टर जब्त किया गया है. इसके अलावा इस मामले से संबंधित सभी रिकॉर्ड को इकट्ठा किया जा रहा है. जिसके बाद कल सभी से पूछताछ की जाएगी.

यह है पूरा मामला...

दरअसल, कुछ दिनों पहले भरतपुर थाना इंचार्ज से प्रमोद नाम के व्यक्ति ने 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. जिसके बाद भरतपुर थाना इंचार्ज की शिकायत पर प्रमोद को एसीबी ने ट्रैप कर लिया था. पूछताछ में सामने आया कि प्रमोद अपने आप को भरतपुर रेंज के डीआईजी का रिश्तेदार बताता है, साथ ही इस मामले में डीआईजी की भी मिलीभगत सामने आई. जिसके बाद शुक्रवार देर रात को DIG लक्ष्मण गौड़ को एपीओ (APO) कर दिया गया था. जिसके बाद अब उनसे जयपुर की ACB टीम पूछताछ कर रही है. इसके अलावा इस मामले में कई और नाम सामने आए हैं, उन सभी लोगों पर भी ACB ने अपना शिकंजा कस लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details