भरतपुर. शहर के सारस चौराहे के पास चौकी से करीब 100 मीटर की दूरी पर एक व्यापारी पर दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें व्यापारी को पैर में 3 गोलियां लगी.
चौकी से 100 मीटर की दूरी पर व्यापारी पर फायरिंग बता दें कि मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सारस चौराहे के पास राजू धनसोटा नाम का व्यापारी अपनी दुकान कर बाहर खड़े होकर अपने दो दोस्तों से बात कर रहा था. इतने में अचानक से बाइक पर दो युवक आए और तीनों पर तबतोड़ फायरिंग कर दी. इतने में व्यापारी और उसके दोस्त वहां से भागने लगे मगर बाइक पर आए दोनों युवक व्यापारी राजू धनसोटा का पीछा करने लगे और उस पर फायरिंग करते रहे.
पढ़ेंःनिकाय चुनाव 2019: भरतपुर के वार्ड 25 में प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच चली लाठियां, 1 महिला समेत 3 घायल
बता दें कि बदमाशों ने व्यापारी के ऊपर करीब 5 गोलियां दागी, लेकिन व्यापारी के तीन गोली जिसमें से दो गोली उसके पीछे कमर पर लगी और एक गोली जांघ पर लगी. वहीं पांच गोलियां चलाने के बाद दोनों बदमाश बाइक पर बैठ कर फरार हो गए. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने व्यापारी को जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालात ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
पढ़ेंःचुनाव के बाद कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी के समर्थकों में झड़प, फायरिंग में लगी एक व्यक्ति को गोली
बता दें कि ये पूरी घटना वहां होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बता दें कि अस्पताल और घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस ने पूरी घटना की जानकारी ली. घायल व्यापारी चौपाइया वाहनों को खरीदने और बेचने का काम करता है. उसने बताया कि वह दोनों बदमाशो में से किसी को नहीं पहचानता. वहीं पुलिस का कहना है की अभी तक इस घटना का कोई भी मामला दर्ज नहीं करवाया गया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वह आरोपियों का पता लगाने में जुट गए है.