भरतपुर. जिले के नदबई थाना क्षेत्र के गांव नाम की रहने वाली दलित महिला के साथ मारपीट (Bharatpur Dalit Women Assault case) के मामले में कोई सुनवाई न होने पर आज पीड़िता खुद आईजी भरतपुर के पास न्याय की उम्मीद में पहुंची. महिला और उसके पति के साथ मारपीट करने को लेकर दबंगों के खिलाफ नदबई थाने में मामला भी दर्ज कराया लेकिन अभी तक आरोपियों के खिलाफ न तो कोई कार्रवाई हुई है, न ही गिरफ्तारी. दबंगों की धमकियों से डर कर पीड़ित दलित महिला अपने पति के साथ पीहर में रहने को मजबूर है.
नाम गांव की दलित महिला बबिता ने बताया कि 14 मार्च को वो गांव में झाड़ू लगाकर अपने घर लौट रही थी. तभी गांव के दबंग भूपेंद्र ने उसे रोक लिया. भूपेंद्र ने दलित महिला पर सरसों की फसल काटने का दबाव बनाया. महिला के मना करने पर भड़के भूपेंद्र ने उसके साथ बीच रास्ते में मारपीट और गालीगलौच करना शुरू कर दिया. पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे पकड़ कर अंदर बाड़े में खींचकर ले गया. यहां पर भूपेंद्र समेत मोहित, घमंडी, भुवनेश्वर, भारत सिंह, और मलखान ने मिलकर महिला के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं बचाने आए पति के साथ भी मारपीट की गई.