राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त, बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ हो रही कार्रवाई - rajasthan hindi news

भरतपुर में कोरोना को देखते हुए जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने 5 अगस्त को अघोषित लॉकडाउन की घोषणा की थी. पुलिस की ओर से बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

भरतपुर में लॉकडाउन,  लॉकडाउन की अवेहलना,  Bharatpur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  भरतपुर प्रशासन सख्त
प्रशासन हुआ सख्त

By

Published : Aug 8, 2020, 7:15 PM IST

भरतपुर. शहर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने 5 अगस्त को लॉकडाउन की घोषणा की थी. जिसमें दो दिन शनिवार और रविवार को पूर्णतयः जीरो मोबिलिटी लॉकडाउन रहेगा. बाकी पांच दिनों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ही बाजार खुलेगा. लेकिन लॉकडाउन की घोषणा के बाद भी लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं.

बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई

इसको लेकर शनिवार को प्रशासन सड़कों पर उतरे और बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ जमकर कार्रवाई की गई. इस दौरान कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. जिले में रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 50 से ज्यादा कोरोना संक्रमित रोज मिल रहे हैं. इसको देखते हुए प्रशासन ने जिले में लॉकडाउन की घोषणा की है.

पढ़ेंःपुलिस ने दबिश देकर कामां थाना के टॉप टेन आरोपी को किया गिरफ्तार

लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सख्त है. शनिवार को गाइडलाइन से परे जो दुकानें खुली हुई थी उन दुकानों को बंद करवाया गया और दुकान मालिकों के चालान काटे गए. साथ ही लोगों और दुकानदारों को लॉकडाउन की समय सीमा पर पालन करने के लिए प्रति जागरूक किया गया.

ADM सिटी ने बताया कि लॉकडाउन के बाद भी लोग गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे और बेवजह अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. साथ ही प्रशासन ने शनिवार और रविवार को जीरो मोबिलिटी का लॉकडाउन किया. शनिवार को प्रशासन द्बारा पूरे शहर का दौरा किया जा रहा है. गाइडलाइन की अवेहलना करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details