भरतपुर. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना महामारी से लड़ाई में देश भर के लोगों से एकजुट होकर मुकाबला करने की अपील कर रहे हैं. कभी घंटी बजाकर तो कभी दीया जलाकर लोग इसका समर्थन भी कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर अराजक तत्व लोगों को जाति, धर्म या संप्रदाय के नाम पर अलग-अलग कर व्यक्तिगत टिप्पणियां करने में लगे हैं.
जिसको देखते हुए भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने कुछ सख्त कदम उठाए हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में बैठे हैं, इस वजह से सोशल मीडिया का ज्यादा उपयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों द्वारा जातिगत, व्यक्तिगत टिप्पणियां करने वाले लोगों के कुछ वीडियो आइडेंटिफाइड किए गए हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.