भरतपुर.जिले के रुदावल थाना इलाके चौखंडा गांव में एक पंचायत ने अपना तुगलकी फरमान सुनाते हुए एक परिवार को गांव से बेदखल कर दिया. इतना ही नहीं पंचायत की तरफ से पीड़ित परिवार को धमकी दी गई है कि उसके घर में किसी की भी शादी नहीं होने देंगे. दरअसल दो भाइयों भूरी सिंह और प्रीतम सिंह में पैतृक जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है. इस विवाद को निपटाने के लिए पंचायत बैठी और पंचों ने अपना तुगलकी फरमान सुनाते हुए भूरी सिंह के परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया और फरमान सुनाया की कोई भी गांव का व्यक्ति उसके परिवार से कोई भी संबंध नही रखेगा और न ही उसके घर में कोई शादी करेगा.
पीड़ित भूरी सिंह ने बताया कि उसके पिता के पास 52 एकड़ जमीन है. जिसमें से 26 एकड़ जमीन उसके पिता ने उसके बेटे के नाम कर दी है, जिसके बाद दोनों भाइयों में बराबर बंटवारे को लेकर झगड़ा होने लगा और झगड़ा इतना बढ़ गया कि उनको बंटवारे के लिए पंचायत का सहारा लेना पड़ा. लेकिन पंच ने फैसला किया कि प्रीतम के 26 एकड़ जमीन नाम की जाएगी. जिसके बाद भूरी सिंह ने ऐतराज जताते हुए कहा कि उसके पिता ने अपनी मर्जी से उसके बेटे के नाम 26 एकड़ जमीन की है. अब बाकी की जमीन में दोनों भाइयों के बंटवारे होंगे.