राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: कोरोना के 43 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 1399

भरतपुर जिले में मंगलवार को दिन भर में 43 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 1399 हो गई है. वहीं 3 नए कोरोना पॉजिटिव की इलाज के दौरान मौत हो गई है.

new corona positive in bharatpur, bharatpur corona update. भरतपुर न्यूज
भरतपुर कोरोना अपडेट

By

Published : Jun 24, 2020, 3:11 AM IST

भरतपुर.जिले में मंगलवार को दिनभर में 43 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इनमें सर्वाधिक 31 पॉजिटिव मरीज भरतपुर शहर की विभिन्न कॉलोनियों में मिले हैं. वहीं मंगलवार को 3 और पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई. ऐसे में जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1399 पर पहुंच गई है, जबकि अब तक 34 की मौत हो चुकी है.

ये पढ़ें:जयपुर: भुगतान के अभाव में कंपनी ने अधूरा छोड़ा सड़क निर्माण का काम

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि मंगलवार को सुबह मिली रिपोर्ट में 16 पॉजिटिव और रात को मिली रिपोर्ट में 27 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिनमें से 8 मरीज कुम्हेर क्षेत्र से, रूपवास 2, सेवर और भुसावर में 1-1 पॉजिटिव मिला है. जबकि भरतपुर शहर की अलग अलग कॉलोनियों में 31 पॉजिटिव मिले हैं. वहीं मंगलवार को जिले के 3 और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. ऐसे में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा अब 34 पर पहुंच गया है.

ये पढ़ें:भरतपुर: संग्रहालय में संगीत के जरिए से किया गया पर्यटकों को कोरोना से जागरूक

बता दें कि, जिले में कुल पॉजिटिव 1399 मरीजों में से 1030 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जिले के चिकित्सकों की मेहनत से स्वस्थ होकर घर लोटबे वाले मरीजों का प्रतिशत बहुत अच्छा है. जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने जिले वासियों से चिकित्सकीय एडवाइजरी की पालना करने की अपील की है. साथ ही घर से निकलने पर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के लिए भी कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details