भरतपुर. राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से जयपुर में आयोजित हो रही अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए भरतपुर जिले के 4 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. 28 अगस्त से 30 अगस्त तक आयोजित होने वाली चैलेंजर ट्रॉफी के लिए भरतपुर के अव्यांश सिंह, हर्ष राज सिंह, चेतन शर्मा और रितिक सिंह का चयन हुआ है. इन खिलाड़ियों का चयन गत वर्ष राज्य स्तरीय अंडर-19 राजसिंह डूंगरपुर शील्ड क्रिकेट प्रतियोगिता एवं हाल ही में आयोजित की गई दो दिवसीय ओपन चयन ट्रायल प्रक्रिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है.
पढ़ें- पैरा ओलंपिक में टूटा भारत का सपना, बीकानेर के तीरंदाज श्यामसुंदर हुए बाहर
जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने बताया कि ओपन चयन ट्रायल के दौरान पूरे राजस्थान से लगभग 2000 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. इनमें से भरतपुर के चार खिलाड़ियों का अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए चयन किया गया है. ट्रॉफी के लिए राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से 8 टीमें बनाई गई हैं. इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. इन 8 अलग-अलग टीमों में भरतपुर जिले के 4 खिलाड़ियों का चयन किया गया है.
तिवारी ने बताया कि आरसीए टीम बी में अव्यांश सिंह, आरसीए टीम सी में हर्षराज सिंह, आरसीए टीम डी में चेतन शर्मा और आरसीए एच टीम में रितिक सिंह का चयन किया गया है. यह ट्रॉफी कलर ड्रेस एवं व्हाइट बॉल से 50-50 ओवरों के मैचों के आधार पर आयोजित की जाएगी.
5 साल का सफर
इससे पूर्व जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के 5 वर्ष के कार्यकाल के दौरान जिले से एक अंडर-19 इंडिया, दो आईपीएल, दस राजस्थान की विभिन्न आयु वर्गों की टीम में और 42 राज्यस्तरीय चैलेंजर ट्रॉफी में खिलाड़ी खेल चुके हैं.