राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर में 4 और कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल आंकड़ा पहुंचा 47 पर - भरतपुर में कोरोना वायरस

भरतपुर में शुक्रवार देर रात को जयपुर के एसएमएस अस्पताल से मिली रिपोर्ट में जिले के चार और लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. ऐसे में भरतपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 47 पर पहुंच गई है.

bharatpur news,  भरतपुर में कोरोना पॉजिटिव,  rajasthan news,  corona virus in rajasthan, राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव,  corona virus news,  भरतपुर में कोरोना वायरस
कुल आंकड़ा पहुंचा 47 पर

By

Published : Apr 18, 2020, 7:55 AM IST

भरतपुर.जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार देर रात को जयपुर के एसएमएस अस्पताल से मिली रिपोर्ट में जिले के चार और लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. इनमें से 3 मरीज बयाना के कसाई पाड़ा के रहने वाले हैं, जबकि एक 7 साल का बालक नगर तहसील के गांव रुस्तमपुर का रहने वाला है. ऐसे में भरतपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 47 पर पहुंच गई है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कप्तान सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात को मिली रिपोर्ट में बयाना के कसाई पाड़ा के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से एक 15 साल का किशोर है जबकि दो अन्य की उम्र 28 साल है. ऐसे में अकेले कसाई पाड़ा से अब तक मरीजों की संख्या 40 पर पहुंच गई है.

पढ़ेंःदिल्ली में डिलिवरी ब्वॉय के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद के ऑनलाइन फूड के ऑर्डर में आई गिरावट

पहले नेगेटिव आया बच्चा भी पॉजिटिव-

डॉ कप्तान सिंह ने बताया कि नगर के रुस्तमपुर का निवासी 7 वर्षीय बालक का 5 अप्रैल को जांच के लिए सैंपल भेजा गया था, जो कि नेगेटिव आया था. इसके बाद दोबारा इस बालक का 14 अप्रैल को सैंपल भेजा, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार मध्यरात्रि को मिली है. जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बयाना में पॉजिटिव पाए गए तीनों मरीज बयाना में ही क्वॉरेंटाइन में रखे गए हैं. जबकि नगर के रुस्तमपुर का बालक भरतपुर में पहले से ही क्वॉरेंटाइन में है.

महत्वपूर्ण बात है कि नगर के जिस रुस्तमपुर गांव से शुक्रवार मध्य रात्रि को एक और मरीज पॉजिटिव पाया गया है, उसी रुस्तमपुर से प्रशासन ने शुक्रवार को ही कर्फ्यू हटाया है. ऐसे में प्रशासन को रुस्तमपुर में फिर से कर्फ्यू लागू करना पड़ सकता है.

पढ़ेंःहॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा

गौरतलब है कि भरतपुर जिले में अब तक कुल 47 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से अकेले बयाना कस्बा के कसाई पाड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है, जहां से अब तक 40 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. जबकि 800 से अधिक सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details