भरतपुर.जिले में हर दिन दर्जनों लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. शुक्रवार को जिले में कुल 34 और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, इनमें सर्वाधिक मरीज जिले के कामां और सेवर क्षेत्र में मिले हैं. ऐसे में जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 3817 पर पहुंच गया है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम को मिली रिपोर्ट में जिले में 34 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं. इनमें सर्वाधिक कामां और सेवर क्षेत्र में 9-9 पॉजिटिव मिले हैं. बयाना और नदबई में 1-1, कुम्हेर नगर और रूपबास में 22 पॉजिटिव मिले हैं. वहीं भरतपुर शहरी क्षेत्र में रंजीत नगर, जसवंतनगर, अटल बंद, कृष्णा नगर और मोरी चारबाग क्षेत्र में भी मरीज पॉजिटिव मिले हैं. वहीं आरबीएम जिला अस्पताल का एक चिकित्साकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.