भरतपुर. जिले में शनिवार शाम को जयपुर के एसएमएस अस्पताल से मिली द्वितीय सूची में बयाना के कसाई पाड़ा के 15 और लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. ऐसे में भरतपुर जिले में एक ही दिन में 38 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं और सभी बयाना के कसाई पाड़ा के रहने वाले हैं. वहीं जिले में पूर्णा पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 85 पर पहुंच गया है.
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कप्तान सिंह ने बताया कि जयपुर के एसएमएस अस्पताल की तरफ से शनिवार शाम को जारी की गई द्वितीय सूची में जिले के बयाना कस्बा के कसाई पाड़ा निवासी 15 लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. इन सभी पॉजिटिव मरीजों को आरबीएम जिला अस्पताल में रखा गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.
पढ़ें- दर्द ही दर्द...! बेबस पाक विस्थापित फाकाकशी में दिन गुजारने को मजबूर
मासूम और युवा कोरोना की चपेट में
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई पॉजिटिव मरीजों की द्वितीय सूची से साफ़ जाहिर है कि अब बुजुर्गों के बजाय बच्चे और युवा कोरोना की चपेट में ज्यादा आ रहे हैं. द्वितीय सूची में 3 बच्चे ऐसे हैं, जिनकी उम्र 3 साल से लेकर 7 साल तक है. वहीं बाकी मरीज ऐसे हैं जो 40 साल से कम उम्र के हैं.
कसाई पाड़ा में यूं बढ़े मरीज
- 13 अप्रैल को 11 मरीज
- 16 अप्रैल को 22 मरीज
- 17 अप्रैल देर रात को तीन मरीज
- 18 अप्रैल को 38 मरीज मिले
पढ़ेंःभारत सरकार की परमिशन का इंतजार, हम अपने लोगों को लाने के लिए बिल्कुल तैयारः खाचरियावास
92 प्रतिशत मरीज कसाई पाड़ा में
जिले में शनिवार शाम तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 85 पर पहुंच गया है. चिंता की बात यह है कि इनमें से 78 मरीज अकेले बयाना कस्बा के कसाई पाड़ा के हैं. यानी पूरे जिले के कुल मरीजों में से 92 प्रतिशत मरीज कसाई पाड़ा से हैं.