राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अब तक की सबसे बेकार गहलोत सरकार, कांग्रेस के कार्यकाल में प्रदेश हुआ बदनामः बाबा बालक नाथ - राजस्थान बीजेपी

प्रदेश की कांग्रेस सरकार के 31 महीने पूरे होने पर अलवर सांसद बाबा बालक नाथ ने कहा कि यह सरकार अब तक की सबसे बेकार सरकार रही है. महिलाओं के अपराध में चंडीगढ़ के बाद राजस्थान दूसरे स्थान पर है. दुष्कर्म की घटनाएं अलवर में सबसे ज्यादा होती हैं. 19 महानगरों में जयपुर अपराध में चौथे नंबर पर है. भ्रष्टाचार में प्रदेश पहले स्थान पर आ गया है.

बाबा बालक नाथ, Rajasthan News
बाबा बालक नाथ

By

Published : Jul 12, 2021, 6:56 PM IST

अलवर. सोमवार को बीजेपी सांसद बाबा बालक नाथ ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने पिछली सरकार के समय में शुरू की गई अन्नपूर्णा रसोई और भामाशाह जैसी योजनाओं को बंद करने का काम किया है. कांग्रेस सरकार बनने के बाद बिजली के बिल में बढ़ोतरी की गई. पिछले 2 साल में पूरे प्रदेश में अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं.

बाबा बालक नाथ ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को नए ऑक्सीजन प्लांट के लिए बजट दिया, लेकिन समय पर ऑक्सीजन प्लांट शुरू नहीं हुए. वेंटिलेटर भी स्वास्थ्य विभाग के स्टोर रूम में पड़े रहे. अलवर में 12 साल से छोटी बच्ची का रेप होता है. युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा है. प्रदेश में बड़े-बड़े घोटाले सामने आ रहे हैं. बेरोजगारी में राजस्थान चौथे स्थान पर है.

बाबा बालक नाथ ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

उन्होने कहा कि प्रदेश में 27.6 प्रतिशत युवा बेरोजगार हैं. वर्तमान में रिट, RAS, पटवारी, एसआई, कॉलेज व्याख्याता, कृषि पर्यवेक्षक वन पालक वनरक्षक एलसीडी ग्रुप डी सहित करीब हजारों भर्तियां अटकी हुई हैं. भारत सरकार ने राज्य सरकारों को वैक्सीन दी, लेकिन राज्य सरकार की ओर से वैक्सीन में भी लापरवाही बरती गई.

सांसद बाबा बालक नाथ ने अलवर में बढ़ रहे अपराध का जिम्मेदार प्रदेश सरकार को ठहराया. जिले में दो एसपी होने के बाद भी 15 दिनों में 10 दुष्कर्म और गैंगरेप के मामले सामने आए. इसके अलावा लूट, हत्या, चेन स्नैचिंग, नशीले पदार्थों की तस्करी, महिला उत्पीड़न सहित कई मामलों ने अलवर को शर्मसार किया.

यह भी पढ़ेंःआकाशीय बिजली से हुई मौत पर भी राजनीति, कांग्रेस के इस नेता ने गृह मंत्री अमित शाह के ट्वीट को लेकर दिया बड़ा बयान

उन्होंने कहा कि एक वर्ष में पुलिसकर्मियों पर भी कई गंभीर आरोप लगे. 400 से अधिक पुलिसकर्मियों को विभागीय और निलंबन की कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि बदमाशों को प्रदेश में संरक्षण मिल रहा है, इसलिए वो खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. किसी भी प्रदेश में प्रदेश की राजधानी में एक सचिवालय होता है, लेकिन अलवर के सभी विधानसभाओं में सचिवालय चल रहे हैं.

बाबा बालक नाथ ने कहा कि कोरोना काल में जिस बच्चे के पिता का निधन हुआ है, उस बच्चों को सभी तरह की कॉलेज शिक्षा निशुल्क दी जाएगी. अगर बच्चे अभी छोटे हैं तो वो आने वाले समय में भी उनसे संपर्क कर सकते हैं. उनकी संस्था की तरफ से युवाओं के सभी कोर्स का पूरा खर्चा उठाया जाएगा. बच्चों को रहने और खाने की व्यवस्था भी निशुल्क रहेगी. संस्था की तरफ से उसका खर्च उठाया जाएगा, उनकी तरफ से लगातार ऐसे बच्चों को चिन्हित किया जा रहा है.

वहीं, सांसद बाबा बालक नाथ ने अलवर के जिला परिषद में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान सांसद ने कहा कि अलवर में बोरिंग का खेल चल रहा है. हर साल बोरिंग सूख जाती है. साथ ही खनन विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन रोकने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आए दिन सरपंचों की शिकायतें मिलती हैं, लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. उन्होंने सभी सरकारी विभाग की समीक्षा करते हुए जिले में चल रहे कामों पर जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details