अलवर.ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज को केंद्र सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद प्रदेश सरकार के मेडिकल कॉलेज का काम जल्द शुरू हो सकता है. कॉलेज के काम में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए कॉलेज के नोडल प्रभारी सहित डॉक्टरों की टीम अलवर पहुंची है. उन्होंने जमीन का निरीक्षण किया. इस दौरान अलवर के डॉक्टर भी मौजूद रहे.
अलवर मेडिकल कॉलेज का नोडल प्रभारी जयपुर एसएमएस मेडिकल कॉलेज के डर्मेटोलॉजी डिपार्टमेंट के आचार्य लोकेंद्र शर्मा को नोडल प्रभारी बनाया गया है. बुधवार को लोकेंद्र शर्मा डॉक्टरों की टीम के साथ अलवर पहुंचे है. उन्होंने अलवर में केंद्रीय कारागार की जमीन का निरीक्षण किया है. उसके बाद अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल गए और जिला कलेक्टर के साथ जरूरी मुद्दों को लेकर बैठक की. इस दौरान कॉलेज के निर्माण में आ रही अड़चनों के मुद्दों पर चर्चा की गई
कॉलेज निर्माण डिजाइन की जिम्मेदारी नोएडा की कंपनी को दी गई है. कंपनी कॉलेज की जरूरत के हिसाब से डिजाइन तैयार कर रही है. उसके बाद कॉलेज में उनका निर्माण कार्य शुरू होगा. डॉक्टर लोकेंद्र ने कहा कि सरकार की प्रमुखता पर मेडिकल कॉलेज है. जल्द ही मेडिकल कॉलेज का काम शुरू हो, इसके प्रयास किए जा रहे हैं. इस संबंध में जिला कलेक्टर से बातचीत हुई है. जल्द ही अलवर मेडिकल कॉलेज का काम शुरू हो सकता है.