अलवर.पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के दिशा निर्देश पर अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे है. इसके तहत अरावली विहार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए काली मोरी फाटक के समीप से एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जब इस आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि विभिन्न थानों में पहले से ही उस पर अवैध हथियार के कई मामले दर्ज हैं.
अवैध हथियार समेत शातिर अपराधी गिरफ्तार अरावली विहार थाने के सहायक उप निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार चल रही कार्रवाई के तहत बीती रात 11 बजे डीएसटी टीम को मुखबिर से सूचना मिली. मुखबिर ने बताया कि एक व्यक्ति स्टेशन रोड से काली मोरी फाटक की तरफ पैदल आ रहा है. उसने अपने साथ एक कट्टा भी ले रखा है और वह किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में है.
पढ़ें-चूरूः 8 लाख रुपए के मादक पदार्थ के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
इस सूचना पर पुलिस व डीएसटी की टीम रवाना होकर काली मोरी फाटक पहुंची तो मुखबिर के द्वारा बताने के हिसाब से एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने जैसे ही उसे पकड़ने का प्रयास किया तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस कुछ दूर तक पीछा करते हुए उसे धर-दबोचा.
इसके बाद पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम लवली सिंह उर्फ अजय सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी टिटोडा मोहल्ला स्कीम नंबर दो शहर अलवर होना बताया. पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब से 315 बोर का एक देसी कट्टा मिला. जिस पर देसी कट्टे के साथ आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही आरोपी का कहना है कि उसके खिलाफ विभिन्न थानों में अवैध हथियार संबंधित कई मामले दर्ज हैं.