अलवर.अलवर के जनाना अस्पताल में हंगामा (Uproar in Alwar women Hospital) हो गया. महिला का सही इलाज और देखरेख नहीं करने को लेकर परिजन ने सोमावार को हंगामा कर दिया. मरीज के परिजनों और डॉक्टर सहित नर्सिंग स्टाफ के बीच जमकर विवाद हो गया. हंगामा बढ़ने के साथ ही नर्सिंग स्टाफ, डॉक्टर व परिजनों की बीच अस्पताल परिसर (Scuffle between patient family and doctors) में ही धक्का-मुक्की हो गई. इससे नाराज नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टरों ने अस्पताल में कार्य बहिष्कार कर दिया. हॉस्पिटल में करीब एक घंटे तक उपचार और अन्य कार्य बंद रहे. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस महिला अस्पताल पहुंची और हंगामा कर रहे प्रसूता के परिजनों को हिरासत में लिया.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और पुलिस ने नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टरों को समझा कर शांत कराया जिसके बाद हॉस्पिटल में कामकाज शुरू हुआ. इस दौरान प्रसूताएं परेशान होती रहीं. अस्पताल में हंगामे की जानकारी मिलते ही पीएमओ. डॉ सुनील चौहान भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने दोनों पक्षों से समझाइश कर मामले को शांत करवाया. प्रसूता के परिजन जरसीद खान ने बताया कि धौली देवी रामगढ़ स्थित नगली मेघा की रहने वाली हैं. उसके रामगढ़ अस्पताल में कल डिलीवरी हुई थी. डिलीवरी के बाद धोली देवी की ब्लीडिंग नहीं रुक रही थी. इस पर उसको रामगढ़ अस्पताल से महिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया.