राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में Online ठगी के बढ़ रहे मामले...पुलिस ने सिम बेचने वाले दुकानदार सहित तीन को दबोचा

अलवर में मंगलवार को पुलिस ने सोशल साइट्स के माध्यम से लोगों को ठगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने एक रिटेल दुकानदार को मोबाइल सिम बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. ये ठग इन नंबरों का उपयोग कर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.

RAJASTHAN NEWS, alwar news
लोगों से ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 1, 2020, 7:15 PM IST

अलवर.जिले में लगातार ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार कोफेसबुक, ओएलएक्स सहित अन्य सोशल साइटों पर सस्ते सामान बेचने के बहाने से लोगों को ठगने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक मोबाइल सिम बेचने वाले रिटेल दुकानदार को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि ये दुकानदार फर्जी तरह से सिम इन ठगों को सप्लाई करता था. उसके बाद इन नंबरों का उपयोग करके ये लोग ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे.

लोगों से ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा सहित देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों से ऑनलाइन ठगी की घटनाएं होती हैं. इन घटनाओं में आरोपी को फोन करने वाला व्यक्ति अलवर का होता है. ऐसे में ऑनलाइन ठगी की घटनाओं के लिए अलवर पूरे देश में बदनाम हो रहा है. अलवर पुलिस की तरफ से लगातार लोगों को ठगों से बचाने का प्रयास किया जाता है.

अलवर पुलिस को लंबे समय से फेसबुक, ओएलएक्स सहित विभिन्न साइट पर सस्ती गाड़ी पर सामान बेचने के नाम पर ठगी करने वाली गैंग के बारे में जानकारी मिल रही थी. ये लोग देशभर में लोगों को अपना निशाना बना रहे थे. इस पर अलवर के सदर थाना पुलिस की तरफ से कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें अमजद खान निवासी बहादरपुर, नसीमुद्दीन निवासी चांदोली समयदीन उर्फ़ शंभू निवासी पिपरौली रामगढ़ शामिल है.

अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि फेसबुक की एक प्रोफाइल पर स्विफ्ट गाड़ी बेचने के बारे में विज्ञापन डाला गया था. आईडी में एक फोन नंबर भी लिखा हुआ था. इस पर सदर थाना पुलिस के कांस्टेबल ने ग्राहक बनकर उस नंबर पर संपर्क किया और बातचीत की इस पर स्विफ्ट कार का तीन लाख रुपए में सौदा तय हुआ. फेसबुक प्रोफाइल के बाद पुलिस और ठगों के बीच व्हाट्सएप पर बातचीत हुई. ठगों ने अपने मोबाइल नंबर के पेटीएम अकाउंट में एडवांस 2 हजार 200 रुपए डलवाने के लिए कहा. जिस पर कांस्टेबल ने 1 हजार 100 रुपए डलवाए. ठगों ने कार की डिलीवरी के लिए पुलिस कर्मी को शामोला चौक पर बुलाया.

पढ़ें-SPECIAL: यादों को यादगार बनाने वाले फोटोग्राफर्स पर आफत बनकर टूटा कोरोना

इस बीच आरोपियों ने पुलिसकर्मी को उपलब्ध कराए गए नंबरों की लोकेशन की मदद से पुलिस ने दोनों ठगों को शामोला से इटाराणां की तरफ जाते हुए गिरफ्तार किया. रस मुद्दीन नाम का युवक एक रिटेल दुकानदार है. ये आम लोगों की फर्जी आईडी से सिम निकलवा कर इन लोगों को भेजता था. पूछताछ में इसने कई सिम देने की बात कबूली है. पुलिस ने कहा कि लगातार अलवर में इस तरह से सिम बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details