अलवर.जिले में लगातार ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार कोफेसबुक, ओएलएक्स सहित अन्य सोशल साइटों पर सस्ते सामान बेचने के बहाने से लोगों को ठगने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक मोबाइल सिम बेचने वाले रिटेल दुकानदार को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि ये दुकानदार फर्जी तरह से सिम इन ठगों को सप्लाई करता था. उसके बाद इन नंबरों का उपयोग करके ये लोग ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे.
तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा सहित देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों से ऑनलाइन ठगी की घटनाएं होती हैं. इन घटनाओं में आरोपी को फोन करने वाला व्यक्ति अलवर का होता है. ऐसे में ऑनलाइन ठगी की घटनाओं के लिए अलवर पूरे देश में बदनाम हो रहा है. अलवर पुलिस की तरफ से लगातार लोगों को ठगों से बचाने का प्रयास किया जाता है.
अलवर पुलिस को लंबे समय से फेसबुक, ओएलएक्स सहित विभिन्न साइट पर सस्ती गाड़ी पर सामान बेचने के नाम पर ठगी करने वाली गैंग के बारे में जानकारी मिल रही थी. ये लोग देशभर में लोगों को अपना निशाना बना रहे थे. इस पर अलवर के सदर थाना पुलिस की तरफ से कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें अमजद खान निवासी बहादरपुर, नसीमुद्दीन निवासी चांदोली समयदीन उर्फ़ शंभू निवासी पिपरौली रामगढ़ शामिल है.