अलवर. जलदाय विभाग के ट्यूबवेल को अब अंडरटेकिंग पर बिजली कनेक्शन मिलेगा. जिले में 90 से अधिक ऐसे ट्यूबवेल है जिनका बिजली कनेक्शन कटा हुआ है. अब ये ट्यूबवेल शुरू हो सकेंगे. इसके अलावा अन्य ट्यूबवेल शुरू करने में भी समय नहीं लगेगा. इसका सीधा फायदा आम लोगों को मिलेगा.
अलवर जिला डार्क जोन में आता है. जिले में पानी के इंतजाम नहीं है. पूरा जिला ट्यूबवेल के भरोसे चल रहा है. तेजी से ग्राउंड वाटर का स्तर कम हो रहा है. इसलिए ट्यूबवेल भी आए दिन खराब होते हैं. अलवर में पानी की समस्या को देखते हुए जलदाय विभाग की तरफ से समय-समय पर ट्यूबवेल खोदे जाते हैं, लेकिन कई बार ट्यूबवेल बिजली कनेक्शन नहीं मिलने के कारण शुरू नहीं हो पाते हैं. ऐसे में लोगों को पानी सप्लाई नहीं मिलती है.
वहीं, जलदाय विभाग का ट्यूबवेल खोदने में खर्च हुआ पैसा खराब जाता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. जलदाय विभाग की ओर से अंडरटेकिंग देने पर बिजली विभाग की तरफ से ट्यूबवेल के लिए बिजली कनेक्शन दिया जाएगा. इस प्रक्रिया में समय नहीं लगेगा और जिले में जिन ट्यूबवेल के कनेक्शन कटे हुए हैं. वो भी अब शुरू हो सकेंगे. अलवर जिले में ऐसे 90 ट्यूबवेल है जो अब शुरू हो सकेंगे. इसका सीधा फायदा आम लोगों को मिलेगा.
जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जिले के हालात खराब हैं. जिले के हालात को देखते हुए जलदाय विभाग की तरफ से लगातार समय-समय पर बेहतर पानी सप्लाई के लिए योजना तैयार की जाती है. अलवर जिले में 90 ट्यूबवेल ऐसे थे, जिनके कनेक्शन बिल जमा नहीं होने के कारण कट गए. वो सभी ट्यूबवैल अब शुरू जो जाएंगे. इसका सीधा फायदा लोगों को मिलेगा.
विधायकों के कोटे से लगेंगे सोलर आरओ प्लांट-
सरकार की तरफ से प्रत्येक विधायक को सोलर आरओ ट्यूबवेल लगाने की मंजूरी दी है. इसके तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10 जगह चिन्हित करके वहां पर इन प्लांटों को लगाया जाएगा. इसका काम भी शुरू हो चुका है.अलवर. जलदाय विभाग के ट्यूबवेल को अब अंडरटेकिंग पर बिजली कनेक्शन मिलेगा. अलवर जिले में 90 से अधिक ऐसे ट्यूबवेल है जिनका बिजली कनेक्शन कटा हुआ है. अब ये ट्यूबवेल शुरू हो सकेंगे. इसके अलावा अन्य ट्यूबवेल शुरू करने में भी समय नहीं लगेगा. इसका सीधा फायदा आम लोगों को मिलेगा.