अलवर.शहर के चर्च रोड पर निर्धारित समय के बाद खुली मिली दुकानों को नगर परिषद ने बुधवार को सीज कर दिया था. जिसके विरोध में गुरुवार को व्यापार महासंघ के बैनेर तले व्यापारी नगर परिषद पहुंचे. जहां उन्होंने आयुक्त सोहन सिंह नरूका के ज्ञापन सौंपा है. व्यापारियों ने कहा कि दुकानें बंद करने के लिए 7 बजे का समय निश्चित किया गया है, लेकिन दुकान बंद करने में 5 से 10 मिनट का समय लग ही जाता है. ऐसे में इसका तात्पर्य ये नहीं कि प्रशासन 7 बजते ही ताला लेकर निकल पड़े.
आयुक्त सोहन सिंह नरूका ने कहा कि व्यापारियों से उनकी बातचीत हो गई है. गुरुवार से रोज 7 बजे से 15 मिनट पहले शहर में सायरन बजा दिया जाएगा, ताकि लोग समय से अपनी दुकानें बंद कर सके. इसके बावजूद भी उन्हें 5 से 10 मिनट तक का समय दिया जाएगा और उनसे दुकानें बंद करने का आग्रह किया जाएगा. इसके बावजूद यदि कोई नहीं माना तो, फिर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही आयुक्त ने व्यापार मंडल को लिखित में शपथ पत्र देने के लिए भी कहा है, क्योंकि प्रशासन ने लॉकडाउन खत्म होने के बाद सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक का समय बाजार खोलने के लिए निश्चित कर दिया था. इसके बावजूद यदि कोई उल्लंघन करता है तो कार्रवाई का वो खुद जिम्मेदार होगा.