अलवर.शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी के मोबाइल फोन के पार्ट्स बेचने और मोबाइल का ईएमआई नंबर बदलकर मोबाइल बेचने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से मोबाइल और मोबाइल के ईएमआई चेंज करने के उपकरण कंप्यूटर और लैपटॉप को जब्त किया गया है.
कोतवाली थाना अधिकारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि दो पुलिस टीम गठित कर अलवर शहर में चोरी के मोबाइल के पार्ट्स बेचने और मोबाइल का ईएमआई नंबर बदलकर मोबाइल को बेचने के आरोप में मोबाइल शॉप के मालिक लोकेश, सनी उर्फ दीपांशु और दूसरे मोबाइल शॉप के मालिक नरेंद्र को गिरफ्तार किया है.
पढ़ेंःजोधपुर एम्स में 'Medfest Aura' का चौथा दिन डांस और फैशन के नाम रहा
उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली तो सब इंस्पेक्टर रामकिशन ने के नेतृत्व में पुलिस टीम मोबाइल शॉप पर पहुंचकर दुकान के मालिक लोकेश के कब्जे से 31 मोबाइल और मोबाइल फोन के ईएमआई चेंज करने के काम में आने वाले उपकरण एमआरटी डोंगल, यूएमटी डोंगल, सीएम 2 डोंगल लैपटॉप, सीपीयू सहित अन्य सामान जब्त किया है.
जबकि दूसरी कार्रवाई में मोबाइल शॉप पर पहुंचकर दुकान के मालिक नरेंद्र के कब्जे से 14 मोबाइल फोन और मोबाइल फोन के ईएमआई नंबर चेंज करने के काम आने वाले उपकरण सहित अन्य सामग्री बरामद कर आरोपी नरेंद्र को गिरफ्तार किया गया है. वहीं यह दोनों दुकान ओसवाल जैन स्कूल के समीप स्थित हैं.