राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात पर किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस - अलवर में चोरी का मामला

अलवर के काला कुआं क्षेत्र स्थित कृष्णा कॉलोनी में रहने वाले गोपाल सिंह धाम के घर में चोरों ने हाथ साफ कर लिया. चोरों ने इस दौरान ताला तोड़कर घर में रखे करीब 70 से 80 हजार रुपए और लाखों रुपए के जेवरात लेकर फरार हो गए. वहीं पुलिस मामला दर्जकर जांच कर रही है.

alwar news, theft incident in house
अलवर में चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात पर किया हाथ साफ

By

Published : Jan 25, 2021, 5:17 AM IST

अलवर.अलवर के काला कुआं क्षेत्र स्थित कृष्णा कॉलोनी में रहने वाले गोपाल सिंह धाम के घर में चोरों ने हाथ साफ कर लिया. परिवार के सभी लोग दो दिन के लिए बाहर घूमने गए थे. इसी बीच पीछे से चोर दीवार कूदकर घर में घुसे और ताला तोड़कर घर में रखे करीब 70 से 80 हजार रुपए और लाखों रुपए के जेवरात लेकर फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. इस पूरे मामले की जांच पड़ताल के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया है.

अलवर में चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात पर किया हाथ साफ

अलवर में काला कुआं क्षेत्र स्थित भदौरिया मैरिज होम के पास कृष्णा कॉलोनी में गोपाल सिंह रहते हैं. गोपाल सिंह अलवर कलेक्ट्रेट में कार्यरत हैं. गुरुवार को परिवार के साथ घूमने के लिए बाहर गए हुए थे. शनिवार रात घर लौटे तो घर के ताले टूटे हुए थे. घर में रखे करीब 60 से 70 हजार रुपए और लाखों रुपए के जेवरात गायब थे. गोपाल सिंह ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम पर दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की. डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. रविवार को पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच पड़ताल के लिए तीन पुलिस की टीमें बनाई गई हैं. घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की जा रही है. साथ ही लोगों से पूछताछ का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. पुलिस ने कहा कि अरावली विहार क्षेत्र के वारंटिओं की तलाश भी जारी है. चोरों ने बड़े ही शातिर से इस पूरी घटना को अंजाम दिया है.

यह भी पढ़ें-पढ़ें- बहरोड़ में पूर्व मंत्री जसवंत यादव के बेटे मोहित यादव पर जानलेवा हमला

पुलिस ने बताया कि जिस घर में चोरी हुई उस घर में भी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, लेकिन सभी कैमरे खराब पड़े हुए थे. ऐसे में आसपास की सड़कों पर लगे कैमरों की रिकॉर्डिंग को देखा जा रहा है. पुलिस ने कहा कि अभी जेवरात कितने के थे, इसकी सूची अभी तक नहीं दी गई है, लेकिन पीड़ित और उसके परिजनों ने कहा कि तीन पुस्तों के 70 से 80 लाख रुपए के जेवरात घर में रखे हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details