अलवर. जिले के भिवाड़ी में एक बार फिर से बदमाशों का आतंक देखने को मिला. बदमाशों ने फूल बाग थाना क्षेत्र के नयागांव इलाके में एक ट्रांसपोर्टर को लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. पीड़ित ट्रांसपोर्टर ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी है. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है. ट्रांसपोर्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि वो एक कंपनी से गाड़ी लोड करवा कर रात करीब 11 बजकर 15 मिनट पर बाहर निकला था. नया गांव के पास तीन अज्ञात बदमाशों ने उसे घेर लिया और उसी के ही हेलमेट से उस पर वार कर उसे घायल कर दिया.
अलवर में ट्रांसपोर्टर पर हेलमेट से हमला कर बदमाशों ने की लूटपाट - अलवर
बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर की जेब में रखे पैसे, मोबाइल, एटीएम कार्ड सहित जरूरी दस्तावेज लूट लिए. कुछ देर बाद पीड़ित ने वहां से निकल रहे अन्य लोगों से मदद की गुहार लगाई जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पीड़ित की मदद के लिए पहुंचे.
बदमाशों ने जेब में रखे पैसे, मोबाइल, एटीएम कार्ड सहित जरूरी दस्तावेज लूट लिए. कुछ देर बाद पीड़ित ने वहां से निकल रहे अन्य लोगों से मदद की गुहार लगाई. एक स्थानीय व्यक्ति पीड़ित की मदद को आया व उसकी बाइक को स्टार्ट किया. कुछ देर बाद ट्रांसपोर्टर ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पीड़ित ट्रांसपोर्टर ने बताया कि वो हरियाणा के हिसार से भिवाड़ी आया था. घटना के बाद पीड़ित बुरी तरह से सहमा हुआ है. वहीं भिवाड़ी में लगातार बढ़ रहे अपराध के ग्राफ ने एक बार फिर से लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. बदमाश प्रतिदिन मोबाइल लूट, चैन लूट व बाइक लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वहीं खुलेआम मारपीट और अन्य घटनाएं हो रही हैं. इन सब के बीच पुलिस केवल जांच का आश्वासन देकर बदमाशों को पकड़ने की बात कह रही है.