अलवर.जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम साकीपुर में 7 मई को पीहर पक्ष और ससुराल पक्ष के बीच हुई मारपीट में करीब 6 से अधिक लोग घायल हो गए थे. इस मामले में गुरुवार को सानिया हॉस्पिटल में भर्ती पीहर पक्ष के एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. थाना पुलिस की ओर से सामान्य चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड से मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.
पीहर पक्ष और ससुराल पक्ष में हुई लड़ाई, उपचार के दौरान घायल की मौत
अलवर में पीहर पक्ष और ससुराल पक्ष के बीच हुई मारपीट में करीब 6 से अधिक लोग घायल हो गए थे. इसमें इलाज के दौरान एक व्यक्ति की गुरुवार को मौत हो गई. इस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया और मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा कर मामले की जांच की जा रही हैं.
सीओ साउथ ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम साकीपुर में 7 मई को लड़की पक्ष के लोग आए थे जहां लड़के पक्ष के लोगों ने उन पर लाठी फरशी से हमला कर दिया था. जिसमें 6 से अधिक लोग घायल हुए थे, उनमें से एक गंभीर घायल कैथवाड़ा निवासी हाजी नजब खां का सानिया हॉस्पिटल में उपचार चल रहा था. जहां गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया और मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा कर मामले की जांच की जा रही हैं.
उदयपुर में चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के मुख्य सरगना सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव की ओर से संपत्ति संबंधी अपराधों का वर्कआउट करने हेतु समस्त थाना अधिकारियों को निर्देश दिया गया था. ऐसे अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने स्कूल, घर और मंदिर में चोरी करने वाले चोरों को दबोच लिया है.