अलवर.राजस्थान में पड़ोसी राज्यों से महंगा डीजल और पेट्रोल होने की वजह से वाहन चालक वहां से पेट्रोल-डीजल भरवा लाते हैं. इसकी वजह से सीमावर्ती जिलों में पेट्रोल पंप पर बिक्री प्रभावित हो रही है.
प्रदेश में बुधवार से 24 घंटे की पेट्रोल पंप हड़ताल का असर अलवर में दिखा अलवर जिले में हरियाणा सीमा से लगते हुए 40 से ज्यादा पेट्रोल पंप पर नाम मात्र की बिक्री होने से बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा अन्य पेट्रोल पंप पर बिक्री 30 से 40 प्रतिशत प्रभावित हुई है.
पढ़ेंः राजस्थान: अलवर में मॉब लिंचिंग, बच्चा चोर समझ युवक को पीटा
अलवर जिले के पड़ोसी हरियाणा में 6 से 8 रुपये लीटर का अंतर आ चुका है. राजस्थान सरकार के द्वारा प्रतिशत वेट अतिरिक्त लगाने से बुधवार सुबह 6 बजे से गुरुवार सुबह 6 बजे तक प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. इसको लेकर मगंलवार को अलवर में पेट्रोल पंप पर भारी भीड़ नजर आई है.